उत्तरप्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को फ्री गैस सिलेंडर रिफिलिंग अभियान की शुरुआत की है। इस योजना के तहत करीब पौने दो करोड़ लोगों को मुफ्त में गैस सिलेंडर भरवाने का लाभ मिलेगा।
लखनऊ. उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश की जनता को धनतेरस के उपलक्ष्य में दिवाली का गिफ्ट बांटने की शुरुआत कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन सभागार लखनऊ में सिंगल क्लिक के माध्यम से फ्री में घरेलू गैस रिफिलिंग अभियान की शुरुआत की। इस योजना का लाभ प्रदेश की करीब पौने दो करोड़ से अधिक जनता को मिलेगा।
योगी आदित्यनाथ ने की योजना की शुरुआत
दरअसल योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव के दौरान जारी किए गए अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हमारी सरकार बनने पर होली और दिवाली पर फ्री में रसोई गैस रिफिलिंग की जाएगी। सीएम ने अपनी घोषणा के अनुसार शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के लखनऊ में स्थित लोकभवन सभागार में इस योजना की शुरूआत कर दी।
1.75 करोड़ लोगों को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर
मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को साल में दो बार फ्री में गैस सिलेंडर की रिफिलिंग की जाएगी। जिसके तहत पहला गैस सिलेंडर दिवाली पर तो दूसरा होली पर दिया जाएगा। इस योजना के तहत करीब 1.75 करोड़ लोगों को मुफ्त में गैस सिलेंडर भरवाने का लाभ मिलेगा। जिसकी शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर दी है।
नहीं देना पड़ेगा एक भी रुपया
फ्री रसोई गैस वितरण अभियान के तहत चिन्हित यूपी के करीब पौने दो करोड़ लाभार्थियों को गैस रिफिलिंग कराने में एक भी रुपया नहीं देना पड़ेगा। योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि अगर कोई गैस रिफिलिंग का एक भी पैसा मांगता है तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं।
यह भी पढ़ें : Heart attack : 38 साल के डॉक्टर को आया हार्ट अटैक, मरीज को देखते-देखते चली गई जान
खाते में आएगी सब्सिडी की राशि
इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता का बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है। दूसरा गैस सिलेंडर लेने पर पहले तो राशि का भुगतान करना होगा। वह पैसा आपके बैंक अकाउंट में 5 दिन के अंदर सब्सिडी के रूप में आ जाएगा। इस प्रकार आपको फ्री गैस सिलेंडर योजना का साल में दो बार लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस आई तो बंद हो जाएगा मुफ्त राशन और इलाज, नहीं मिलेगा लाड़ली बहना को पैसा