यूपी सरकार का दिवाली गिफ्ट, फ्री में रसोई गैस सिलेंडर, योगी आदित्यनाथ ने की शुरुआत

Published : Nov 10, 2023, 02:17 PM ISTUpdated : Nov 10, 2023, 02:19 PM IST
yogi adityanath

सार

उत्तरप्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को फ्री गैस सिलेंडर रिफिलिंग अभियान की शुरुआत की है। इस योजना के तहत करीब पौने दो करोड़ लोगों को मुफ्त में गैस सिलेंडर भरवाने का लाभ मिलेगा।

लखनऊ. उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश की जनता को धनतेरस के उपलक्ष्य में दिवाली का गिफ्ट बांटने की शुरुआत कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन सभागार लखनऊ में सिंगल क्लिक के माध्यम से फ्री में घरेलू गैस रिफिलिंग अभियान की शुरुआत की। इस योजना का लाभ प्रदेश की करीब पौने दो करोड़ से अधिक जनता को मिलेगा।

योगी आदित्यनाथ ने की योजना की शुरुआत

दरअसल योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव के दौरान जारी किए गए अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हमारी सरकार बनने पर होली और दिवाली पर फ्री में रसोई गैस रिफिलिंग की जाएगी। सीएम ने अपनी घोषणा के अनुसार शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के लखनऊ में स्थित लोकभवन सभागार में इस योजना की शुरूआत कर दी।

1.75 करोड़ लोगों को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर

मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को साल में दो बार फ्री में गैस सिलेंडर की ​रिफिलिंग की जाएगी। जिसके तहत पहला गैस सिलेंडर दिवाली पर तो दूसरा होली पर दिया जाएगा। इस योजना के तहत करीब 1.75 करोड़ लोगों को मुफ्त में गैस सिलेंडर भरवाने का लाभ मिलेगा। जिसकी शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर दी है।

नहीं देना पड़ेगा एक भी रुपया

फ्री रसोई गैस वितरण अभियान के तहत चिन्हित यूपी के करीब पौने दो करोड़ लाभार्थियों को गैस रिफिलिंग कराने में एक भी रुपया नहीं देना पड़ेगा। योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि अगर कोई गैस रिफिलिंग का एक भी पैसा मांगता है तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं।

 

यह भी पढ़ें :  Heart attack : 38 साल के डॉक्टर को आया हार्ट अटैक, मरीज को देखते-देखते चली गई जान

 

खाते में आएगी सब्सिडी की राशि

इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता का बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है। दूसरा गैस सिलेंडर लेने पर पहले तो राशि का भुगतान करना होगा। वह पैसा आपके बैंक अकाउंट में 5 दिन के अंदर सब्सिडी के रूप में आ जाएगा। इस प्रकार आपको ​फ्री गैस सिलेंडर योजना का साल में दो बार लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस आई तो बंद हो जाएगा मुफ्त राशन और इलाज, नहीं मिलेगा लाड़ली बहना को पैसा

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ