पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने सात महीने की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। वीडियो वायरल, बच्चे की नागरिकता पर सवाल।
पबजी गेम खेल कर प्यार! और फिर पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आईं सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनकी प्रेगनेंसी! जी हां, सीमा हैदर ने खुद को सात माह की गर्भवती होने की पुष्टि की है, और यह जानकारी उन्होंने अपने भारतीय पति सचिन मीणा को दी। इस खुशी के पल को सीमा ने एक वीडियो के जरिए दुनिया से साझा किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालाकिं सवाल ये की क्या पाकिस्तानी सीमा और हिंदुस्तानी सचिन के बच्चे को भारतीय नागरिक मिल पायेगी?
वीडियो में सीमा और सचिन दोनों प्रेग्नेंसी टेस्ट किट हाथ में लिए हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही टेस्ट किट के नतीजे सामने आते हैं, सीमा हर्षित होकर सचिन से कहती हैं, "तुम फिर पापा बनने वाले हो!" सचिन, जो पहले तो हैरान थे, फिर खुशी से सीमा को गले लगाते हैं और किट को अपने सीने से लगा लेते हैं। इस खुशखबरी को लेकर दोनों के बीच का प्यार और खुशी साफ दिखाई देती है।
जहां एक तरफ सीमा की गर्भावस्था की खुशखबरी पर सोशल मीडिया में बधाईयों का तांता लग रहा है, वहीं एक अहम सवाल भी उठ रहा है। क्या सचिन और सीमा के बच्चे को भारतीय नागरिकता मिलेगी? इस मुद्दे पर अधिवक्ता एपी सिंह का कहना है कि सीमा और सचिन के बच्चे के लिए भारतीय नागरिकता दिलाने के लिए आवश्यक कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। एपी सिंह ने यह भी बताया कि वह सीमा हैदर को अपनी बहन मानते हैं और रक्षा बंधन पर उनसे राखी भी बंधवाते हैं।
सीमा हैदर और सचिन की मुलाकात ऑनलाइन पब्जी खेलते समय हुई थी। यहीं से दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत हुई। सीमा ने बाद में सचिन से नेपाल में मुलाकात की और अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत आ गई। इस समय सीमा अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही हैं और सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी के छोटे-बड़े पल साझा करती रहती हैं।
जहां एक तरफ सीमा हैदर के लिए यह नया खुशी का पल है, वहीं दूसरी ओर पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। सीमा के अवैध घुसपैठ मामले में जेवर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है। सीमा के पाकिस्तान स्थित पति गुलाम हैदर ने भी उन्हें लेकर एक केस किया हुआ है। इसके साथ ही, सीमा के पासपोर्ट संबंधी दस्तावेजी जानकारी के लिए दूतावास से रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके बाद ही चार्जशीट फाइल की जाएगी।
यह भी पढ़ें :
करवा चौथ पर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने रखा व्रत, क्या राजस्थान से पाक गई अंजू ने भी निभाई रस्म