Seema Haider Pregnant: क्या सचिन-सीमा के बच्चे को मिलेगी भारतीय नागरिकता?

Published : Dec 24, 2024, 01:43 PM IST
Up Greater Noida seema haider pregnant sachin meena baby indian citizenship viral video pakistan illegal entry

सार

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने सात महीने की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। वीडियो वायरल, बच्चे की नागरिकता पर सवाल।

पबजी गेम खेल कर प्यार! और फिर पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आईं सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनकी प्रेगनेंसी! जी हां, सीमा हैदर ने खुद को सात माह की गर्भवती होने की पुष्टि की है, और यह जानकारी उन्होंने अपने भारतीय पति सचिन मीणा को दी। इस खुशी के पल को सीमा ने एक वीडियो के जरिए दुनिया से साझा किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालाकिं सवाल ये की क्या पाकिस्तानी सीमा और हिंदुस्तानी सचिन के बच्चे को भारतीय नागरिक मिल पायेगी?

प्रेग्नेंसी टेस्ट के बाद खुशी, वीडियो वायरल!

वीडियो में सीमा और सचिन दोनों प्रेग्नेंसी टेस्ट किट हाथ में लिए हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही टेस्ट किट के नतीजे सामने आते हैं, सीमा हर्षित होकर सचिन से कहती हैं, "तुम फिर पापा बनने वाले हो!" सचिन, जो पहले तो हैरान थे, फिर खुशी से सीमा को गले लगाते हैं और किट को अपने सीने से लगा लेते हैं। इस खुशखबरी को लेकर दोनों के बीच का प्यार और खुशी साफ दिखाई देती है।

क्या सीमा के बच्चे को मिलेगी भारतीय नागरिकता?

जहां एक तरफ सीमा की गर्भावस्था की खुशखबरी पर सोशल मीडिया में बधाईयों का तांता लग रहा है, वहीं एक अहम सवाल भी उठ रहा है। क्या सचिन और सीमा के बच्चे को भारतीय नागरिकता मिलेगी? इस मुद्दे पर अधिवक्ता एपी सिंह का कहना है कि सीमा और सचिन के बच्चे के लिए भारतीय नागरिकता दिलाने के लिए आवश्यक कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। एपी सिंह ने यह भी बताया कि वह सीमा हैदर को अपनी बहन मानते हैं और रक्षा बंधन पर उनसे राखी भी बंधवाते हैं।

पब्जी खेलते-खेलते हुआ प्यार

सीमा हैदर और सचिन की मुलाकात ऑनलाइन पब्जी खेलते समय हुई थी। यहीं से दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत हुई। सीमा ने बाद में सचिन से नेपाल में मुलाकात की और अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत आ गई। इस समय सीमा अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही हैं और सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी के छोटे-बड़े पल साझा करती रहती हैं।

जहां एक तरफ सीमा हैदर के लिए यह नया खुशी का पल है, वहीं दूसरी ओर पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। सीमा के अवैध घुसपैठ मामले में जेवर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है। सीमा के पाकिस्तान स्थित पति गुलाम हैदर ने भी उन्हें लेकर एक केस किया हुआ है। इसके साथ ही, सीमा के पासपोर्ट संबंधी दस्तावेजी जानकारी के लिए दूतावास से रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके बाद ही चार्जशीट फाइल की जाएगी।

यह भी पढ़ें : 

Seema Haider: क्या सीमा हैदर के पाकिस्तानी आर्मी से थे संबंध? जानें सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के पीछे की सच्चाई

करवा चौथ पर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने रखा व्रत, क्या राजस्थान से पाक गई अंजू ने भी निभाई रस्म

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन