संभल के चोर का ‘जश्न-ए-चोरी’: वीडियो देख आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे

Published : Dec 24, 2024, 01:21 PM IST
UP sambhal viral video dancing thief shop robbery cctv footage kaju badam theft

सार

संभल में एक दुकान में चोरी करते हुए चोर का डांस CCTV में कैद हो गया। काजू-बादाम देखकर खुश चोर का डांस सोशल मीडिया पर वायरल। पुलिस जांच में जुटी।

उत्तरप्रदेश | संभल में एक चोरी की घटना, सोशल मीडिया पर यूजर्स के लिए एंटरटेनमेंट बन गया! दरअसल संभल में एक चोरी का ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें चोरी से ज्यादा चर्चा चोर के डांस की हो रही है। दरअसल बहजोई स्टेशन रोड की एक दुकान में रात के अंधेरे में चोर छत तोड़कर घुसे।

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया, चोर जैसे ही दुकान में दाखिल हुए, उनकी नजर कीमती सामान और काजू-बादाम पर पड़ी। लेकिन चोरी से पहले चोर के भीतर का ‘डांसर’ जाग गया। खुशी में झूमते हुए चोर ने ऐसा डांस किया कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो जंगल की आग की तरह फैल गया।

काजू-बादाम देखकर चोर बना डांसर!

चोर ने नकाब तो पहन रखा था, जिससे उसका चेहरा नहीं दिखा, लेकिन उसके डांस मूव्स ने उसे वायरल कर दिया। काजू-बादाम देखकर जो खुशी उसे हुई, वह कैमरे में कैद हो गई। ऐसा लग रहा था मानो चोर ने अपनी पहली बड़ी ‘डील’ फाइनल कर ली हो और उसका सेलिब्रेशन मौके पर ही कर दिया।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

इस अनोखे डांसिंग चोर का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। किसी ने इसे ‘डांसिंग विद द स्टार्स: क्राइम एडिशन’ का नाम दिया तो किसी ने लिखा, “चोरी में खुशी इतनी कि चोर डांस कर रहा है, लेकिन दुकान मालिक की हालत कौन समझेगा!” वहीं जहां कुछ लोग इस घटना पर मजे ले रहे हैं, वहीं कुछ ने गंभीरता से दुकान मालिक के नुकसान पर चिंता जताई। “चोरी का दर्द वही जानता है जिसका नुकसान होता है,” एक यूजर ने लिखा। संभल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें : 

YouTube ने बना दिया चोरी में मास्टर! वीडियो देख कर ATM से खेल और ठगी!

आशीर्वाद के साथ चोरी: चोर ने भगवान से पहले की प्रार्थना, फिर उड़ाए 1.6 लाख, CCTV

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त