नई दिल्ली: महाकुंभ मेला, जो विश्वभर में अपनी भव्यता और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है, 2025 में एक बार फिर श्रद्धालुओं से गुलजार होने जा रहा है। यह महाकुंभ मेला 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, और इस बार चार प्रमुख नदियों – गंगा, यमुना, गोदावरी और शिप्रा के तटों पर इसकी धूम मचने वाली है।
प्रयागराज में आयोजित होने वाले इस विशाल धार्मिक समागम में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, और ऐसे में रेल मंत्रालय ने मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 992 विशेष रेलगाड़ियों की व्यवस्था की है। इन विशेष ट्रेनों के जरिए दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों से श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज तक पहुँच सकेंगे।
12427 नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
22416 वंदे भारत एक्सप्रेस
02394 नई दिल्ली पटना स्पेशल
12454 नई दिल्ली राँची राजधानी
12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी
12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी
22824 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी
12310 नई दिल्ली राजेंद्र नगर राजधानी
12304 पूर्वा एक्सप्रेस
प्रयागराज में होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन में 30 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इस विशाल भीड़ के मद्देनजर, रेल मंत्रालय ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इन विशेष ट्रेनों के साथ-साथ 6,580 नियमित ट्रेनों के जरिए भी यात्रियों को प्रयागराज पहुँचने में सहुलियत होगी।
यह भी पढ़ें :
महाकुंभ 2025: सुरक्षा में AI की नज़र, क्या है तैयारी का राज?
महाकुंभ 2025: संगम की नावों का रंग-रूप बदलेगा, श्रद्धालुओं का अनुभव भी