बैंक लूट के आरोपी का फ़िल्मी स्टाइल में एनकाउंटर! UP पुलिस का ज़बरदस्त एक्शन!

Published : Dec 24, 2024, 09:46 AM IST
up lucknow ghazipur police encounter bank locker theft gang members dead criminals caught indian overseas bank news

सार

लखनऊ बैंक लॉकर चोरी कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया। गाजीपुर में भी एक अन्य बदमाश ढेर। क्या है पूरा मामला?

उत्तरप्रदेश | लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 बैंक लॉकर तोड़कर चोरी करने वाले गैंग के मुख्या आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। बता दें की चोरी की इस घटना के बाद सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कानून वयवस्था पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद अब यूपी पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में गैंग के दो बदमाशों को ढेर कर दिया है।

लखनऊ में आरोपी का कैसे हुआ एनकाउंटर ?

लखनऊ के किसान पथ पर सोमवार को पुलिस और गैंग के मुख्य आरोपी सोबिंद कुमार के बीच मुठभेड़ हुई। डीसीपी पूर्वी लखनऊ शशांक सिंह ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एक अनियंत्रित कार पुलिस की ओर तेजी से बढ़ी। कार में सवार व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया, जिसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी की कार से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और गोलियों के खोल बरामद किए।

गाजीपुर में बिहार बॉर्डर पर मारा गया 25 हजार का इनामी बदमाश

गाजीपुर जिले में सोमवार देर रात गहमर थाना क्षेत्र के पास यूपी-बिहार बॉर्डर पर 25 हजार के इनामी बदमाश सन्नी दयाल की मुठभेड़ में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को मार गिराया, जबकि दूसरा फरार हो गया। घायल आरोपी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सन्नी दयाल, निवासी मुंगेर (बिहार), के रूप में हुई है।

गैंग के ख़िलाफ़ यूपी पुलिस का एक्शन

इस बैंक चोर गैंग के खिलाफ पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। अब तक दो बदमाश मारे जा चुके हैं, तीन को गिरफ्तार किया गया है, और दो फरार बदमाशों की तलाश जारी है। गाजीपुर के एसपी इरज राजा ने बताया कि गैंग के सभी सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 

लखनऊ बैंक डकैती: 3 घंटे, 42 लॉकर, लाखों गायब! क्या आपका पैसा सुरक्षित है?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द