मेरठ : लाल सूटकेस को खींच रहे थे कुत्ते, लोगों ने खोला तो उड़ गए होश!

Published : Dec 23, 2024, 05:58 PM ISTUpdated : Dec 23, 2024, 06:15 PM IST
up Meerut crime lisaadi gate missing boy junaid body found gangnahar suitcase murder case

सार

मेरठ में गंगनहर किनारे सूटकेस में एक बच्चे का शव मिला, जिसकी पहचान दो साल पहले लापता हुए जुनैद के रूप में हुई। बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई थी।

मेरठ। लिसाड़ी गेट के तारापुरी क्षेत्र से दो साल पहले गायब हुए आठ वर्षीय जुनैद का शव निवाड़ी क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर झाड़ियों में मिला। शव एक लाल रंग के सूटकेस में था और उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं। रविवार देर रात थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने शव की तस्वीरें जुनैद के स्वजन को दिखाईं, जिसके बाद उन्होंने शव की पहचान की।

दो साल पहले लापता हुआ था जुनैद

जुलाई 2022 में जुनैद, जो लिसाड़ी गेट के तारापुरी निवासी रियाजुद्दीन का बेटा था, खेलने के लिए घर से निकला और वापस नहीं लौटा। परिवार ने थाना लिसाड़ी गेट में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जब काफी तलाश के बावजूद जुनैद का कोई सुराग नहीं मिला, तो मामला एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) को सौंप दिया गया।

सूटकेस को खींच रहे थे कुत्ते

17 दिसंबर को निवाड़ी क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर एक लाल रंग का सूटकेस झाड़ियों में पड़ा था, जिसे कुत्ते खींच रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें बच्चे का शव मिला। शव की पहचान न होने पर पुलिस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं। वहीं, लापरवाही के चलते पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र ने निवाड़ी थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह भाटी को लाइन हाजिर कर दिया।

वहीँ सोशल मीडिया पर तस्वीरें देखकर लिसाड़ी गेट के कुछ लोगों ने जुनैद के परिवार को सूचना दी। इसके बाद निवाड़ी थाना पुलिस ने जुनैद के स्वजन को फोटो दिखाए, जिससे शव की पहचान की गई। पुलिस ने बताया कि शव को दो दिन पहले ही सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : 

51 साल की मां, 18 साल के प्रेमी संग फरार! कानपुर में प्रेम कहानी का अनोखा मोड़

हवा में CPR' देकर लड़की को ज़िंदा कर दिया? कानपूर वाले बाबा का वीडियो वायरल!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ