लखनऊ : रहमान खेड़ा में बाघ का आतंक! सांड पर हमला, दहशत में गांव

Published : Dec 23, 2024, 01:42 PM IST
up lucknow tiger attack rahman kheda meethe nagar forest department

सार

लखनऊ के रहमान खेड़ा में बाघ ने फिर दहशत फैलाई है। एक सांड पर हमले के बाद गांव वाले डर में हैं, लेकिन वन विभाग से कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही है।

लखनऊ,रहमान खेड़ा |  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहमान खेड़ा इलाके का बाघ अब मीठे नगर गांव में फिर से सक्रिय हो गया है, जहां उसने एक सांड पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इस हमले के बाद गांववासियों में डर और चिंता का माहौल बन गया है, लेकिन वन विभाग की ओर से इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी जा रही है। बाघ के पग चिह्न मिलने की जानकारी भी अब गुप्त रखी जा रही है, जिससे गांववालों की परेशानी और बढ़ गई है।

बाघ का सांड पर हमला!, दहशत में लोग

गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दी कि मीठे नगर गांव के पास एक सांड घायल हुआ है। सांड की पीठ पर गहरे जख्म थे और उसके पिछले हिस्से में भी खरोंचे नजर आ रही थीं, जिससे यह आशंका जताई गई कि यह हमला बाघ का हो सकता है। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह बाघ के शिकार का तरीका नहीं हो सकता। बाघ की लोकेशन का अब तक कोई ठोस पता नहीं चल पाया है। वन विभाग ने कई बार रहमान खेड़ा के विभिन्न गांवों में कांबिंग की, लेकिन बाघ के नए पग चिह्न तक नहीं मिले। अधिकारियों का कहना है कि बाघ को पकड़ने के लिए अब मचान का सहारा लिया जाएगा।

बाघ को पकड़ने के लिए दो पिंजड़े, 12 कैमरे

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह ने रविवार को रहमान खेड़ा का दौरा किया और विभागीय अधिकारियों से बाघ को पकड़ने के लिए की जा रही तैयारी की जानकारी ली। साथ ही डब्लूटीआई के सदस्यों से भी बाघ से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान बाघ को पकड़ने के लिए विभाग ने दो पिंजड़े, 12 कैमरे, एक ड्रोन और तीन टीमों को लगा दिया है।

यह भी पढ़ें :

लखनऊ : काकोरी में बाघ का खौफ, दहाड़ से कांप रहे लोग!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी