‘आई लव योगी’ के जवाब में 'आई लव अखिलेश’, सोशल मीडिया भी बना युद्ध का मैदान

Published : Sep 28, 2025, 12:01 PM IST
up hoarding war sp vs bjp poster politics lucknow

सार

लखनऊ में शुरू हुई SP-BJP की होर्डिंग वार ने सियासत को गरमा दिया। ‘आई लव योगी’ और ‘आई लव बुल्डोजर’ पोस्टरों के जवाब में सपा ने लगाए ‘आई लव अखिलेश’ और ‘आई लव पीडीए’ के पोस्टर। बरेली हिंसा से मामला और भड़का, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज।

उत्तर प्रदेश की राजनीति में अब सड़कें और चौराहे भी पोस्टर युद्ध के अखाड़े बन गए हैं। राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह से ही “होर्डिंग वार” चर्चा का सबसे बड़ा विषय बनी हुई है। पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चौराहों पर “आई लव योगी आदित्यनाथ” और “आई लव बुल्डोजर” जैसे पोस्टर लगाए, जिसके बाद समाजवादी पार्टी (SP) ने इसका जवाब “आई लव अखिलेश यादव” और “आई लव पीडीए” के पोस्टरों से दिया। आलम यह है कि राजनीतिक समर्थन और प्रतिद्वंद्विता अब दीवारों और खंभों पर टंगी होर्डिंग्स में बदल गई है।

कानपुर से शुरू हुआ विवाद, पहुंचा लखनऊ-बरेली और अब पूरे देश में चर्चा

यह विवाद कानपुर से शुरू हुआ था, जिसकी आंच अब लखनऊ और बरेली होते हुए पूरे प्रदेश और देशभर में चर्चा का विषय बन गई है। बरेली में शुक्रवार को हुई हिंसा ने मामले को और गंभीर बना दिया। वहीं, लखनऊ में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता अमित त्रिपाठी द्वारा लगाए गए “आई लव योगी आदित्यनाथ” और “आई लव बुल्डोजर” के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद रविवार को SP नेताओं ने भी जवाबी पोस्टर लगाकर राजनीतिक माहौल गर्मा दिया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में ‘आई लव योगी आदित्यनाथ’ और ‘आई लव बुलडोज़र’ पोस्टर लगे, विवाद के बीच सियासत गरमाई

सपा का पलटवार, पोस्टरों में शिक्षा-विकास-रोजगार का संदेश

SP की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव विवेक सिंह यादव ने लखनऊ में “आई लव अखिलेश यादव” का पोस्टर लगवाया। इन पोस्टरों में अखिलेश यादव की बड़ी तस्वीर के साथ लिखा गया—“आई लव शिक्षा, आई लव विकास, आई लव रोजगार”। समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर लगाए गए ये पोस्टर अब चर्चा में हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

बरेली हिंसा ने बढ़ाई सियासी गर्मी, पुलिस करा रही सख्त कार्रवाई

दूसरी ओर, बरेली में शुक्रवार को भड़की हिंसा के बाद माहौल पूरी तरह गरमा गया है। प्रशासन और पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटे हैं। अब तक कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल होने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी है। वहीं विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों एक-दूसरे पर माहौल बिगाड़ने का आरोप मढ़ रहे हैं।

सड़क से सोशल मीडिया तक बढ़ा विवाद

लखनऊ की सड़कों से उठी यह पोस्टर पॉलिटिक्स अब सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग टॉपिक बनी हुई है। ‘आई लव योगी’, ‘आई लव अखिलेश’ और ‘आई लव पीडीए’ जैसे पोस्टर अब राजनीतिक बहस का हिस्सा बन चुके हैं। यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में चुनावी रणभूमि केवल भाषणों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि होर्डिंग्स और सोशल मीडिया भी इसकी बड़ी लड़ाई लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: मशीनरी से हैंडीक्राफ्ट्स तक… छात्रों ने जाना उद्योग और नवाचार का असली रूप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द