UP Crime: भरोसे की आड़ में शोषण की कहानी, नर्सिंग छात्रा की शिकायत से हिला सिस्टम, कटघरे में डॉक्टर

Published : Jan 02, 2026, 07:06 AM IST

Doctor Rape Case UP: यूपी के लखनऊ में इंटर्न डॉक्टर पर नर्सिंग छात्रा से शादी का झूठा भरोसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने और बाद में शादी से मुकरकर निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने का आरोप। कैसरबाग थाने में FIR दर्ज, आरोपी डॉक्टर फरार है। 

PREV
16
कैसरबाग FIR: शादी से इनकार पर ब्लैकमेलिंग, पुलिस कर रही आरोपी डॉक्टर की तलाश

Intern Doctor Fake Marriage Promise: उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी मेडिकल संस्थान में इंटर्न डॉक्टर पर नर्सिंग छात्रा से शादी का झूठा वादा कर रेप करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत के बाद लखनऊ के कैसरबाग पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि डॉक्टर ने पहले प्यार और शादी के सपने दिखाए, फिर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से मुकर गया।

26
क्या सच में शादी का वादा सिर्फ एक जाल था?

नर्सिंग छात्रा का आरोप है कि आरोपी डॉक्टर ने उससे नजदीकियां बढ़ाईं और भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी करेगा। इसी भरोसे में आकर छात्रा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने को राजी हुई। लेकिन जब उसने शादी को लेकर गंभीरता दिखाई और परिवार से बात करने की बात कही, तो डॉक्टर का रवैया अचानक बदल गया।

36
शादी से इनकार के बाद क्यों आई ब्लैकमेलिंग की धमकी?

पीड़िता के अनुसार, जब उसने शादी को लेकर दबाव बनाया तो आरोपी डॉक्टर ने साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, उसने सोशल मीडिया पर छात्रा की निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी भी दी। इस धमकी से छात्रा मानसिक रूप से टूट गई और आखिरकार उसने पुलिस का सहारा लिया।

46
कैसरबाग पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है?

कैसरबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी इंटर्न डॉक्टर के बैकग्राउंड और पते की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। वहीं, नर्सिंग छात्रा का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा।

56
क्या मेडिकल संस्थान फिर सवालों के घेरे में है?

यह मामला इसलिए भी गंभीर माना जा रहा है क्योंकि पिछले पखवाड़े में उसी संस्थान से जुड़ा यह दूसरा विवादित मामला है। इससे पहले भी डॉक्टरों से जुड़े आरोप सामने आ चुके हैं, जिससे मेडिकल सिस्टम और संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

66
क्या ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जरूरी नहीं?

इससे पहले पश्चिम बंगाल में भी एक महिला डॉक्टर ने साथी डॉक्टर पर शादी और धर्म परिवर्तन को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। उस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता से बात की थी। ऐसे मामलों के लगातार सामने आने से यह सवाल उठता है कि क्या महिलाओं की सुरक्षा के लिए मेडिकल संस्थानों में सख्त निगरानी और कार्रवाई की जरूरत नहीं है?

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories