सार

राजस्थान में अफीम और हथियारों की तस्करी करने वाले स्मगलर पुलिस को दे रहे थे धमकी। जब पुलिस ने एक्शन लेते हुए बदमाशों को सिखाया सबक। दोनों को शरीर के निचले हिस्से में गोली लगने के बाद इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया। फायरिंग से बचने किया काउंटर फायर।

प्रतापगढ़ (pratapgarh news). राजस्थान की पुलिस ने जैसे अपराधियों और बड़े गैंगस्टर्स को ठिकाने लगाने की कसम ही खा ली है। बड़े बदमाशों को पुलिस चुन चुन कर ठोक रही है और ठोक भी ऐसे रही है ताकि वो मरे भी नहीं और अपराध का रास्ता भी छोड़ दें। पुलिस ने अपनी नई तकनीक विकसित की है और कानून के दायरे मंे रहकर कानून की पालना कराने की। आज सवेरे प्रतापगढ़ पुलिस ने तगड़ा इंतजाम किया है दो बड़े गैंगस्टर्स का....। दोनो को गोली मार दी। इससे पहले गुरुवार रात बीकानेर में और शुक्रवार दोपहर जोधपुर में इसी तरह से दो बदमाशों को ठिकाने लगाया गया था।

पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग

प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी इलाके का यह मामला है। छोटी सादड़ी थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि अफीम और हथियारों की तस्करी करने वाले दो तस्कर इलाके से होकर गुजरने वाले हैं। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस एक्टिव हो गई। थाने के नजदीक सिंगल रोड पर आज सवेरे नाकाबंदी की गई। बदमाशों की एक जीप आती दिखाई दी। उसे रोकने की कोशिश की तो उसमें से एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर ठोक दिए। चार गोलियां मारी गई पुलिस टीम पर.... वे बाल बाल बच गए।

पुलिस ने भी घेरकर सिखाया सबक, जोड़ने लगे हाथ

इस घटना के बाद में पुलिस एक्शन लेते  हुए  टीमों  में बंटकर आरोपियों का पीछा किया और उनको चारों ओर से घेर लिया। जैसे ही बदमाश बाहर आए पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने उनके पैरों में गोलियां दागी। दोनो को गोली लगी और वे वहीं अचेत होकर गिर गए। उनको मौके से लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है। दोनो तस्करों के पास से एक हजार किलो डोडा पोस्त और अफीम बरामद हुई है और साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार मिले हैं।

इसे भी पढ़े-   उमेश पाल हत्याकांड: पुलिस के लगातार एक्शन के बाद माफिया अतीक के भाई अशरफ को लेकर उड़ी अफवाह, जानिए क्या है गाड़ी पलटने का सच