यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025: निवेश, संस्कृति और नवाचार का संगम, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

Published : Sep 25, 2025, 07:38 AM IST
up international trade show 2025

सार

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा में करेंगे। 25-29 सितंबर तक चलने वाला यह आयोजन निवेश, व्यापार, संस्कृति और तकनीकी नवाचार को वैश्विक मंच पर ले जाने का बड़ा अवसर बनेगा।

ग्रेटर नोएडा/लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 के तीसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। 25 से 29 सितंबर तक चलने वाले इस मेगा शो में उत्तर प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन होगा।

इस आयोजन का लक्ष्य केवल निवेश और व्यापार बढ़ाना नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना और युवाओं व उद्यमियों के लिए भविष्य-उन्मुख मंच तैयार करना भी है।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तीन सालों में बड़ी प्रगति

यूपीआईटीएस ने केवल तीन वर्षों में ही दोगुनी वृद्धि हासिल की है।

  • 2023 में पहला संस्करण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उद्घाटित किया था। इसमें 1914 प्रदर्शक और 400 विदेशी खरीदार शामिल हुए थे।
  • 2024 में दूसरा संस्करण तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुरू किया, जिसमें 2122 प्रदर्शक, 350 विदेशी खरीदार और 5 लाख से अधिक विजिटर्स आए। इस दौरान 2200 करोड़ रुपए से ज्यादा के निर्यात ऑर्डर और 40 करोड़ रुपए की सीधी बिक्री दर्ज हुई।
  • 2025 के तीसरे संस्करण में 2500 से अधिक प्रदर्शकों, 500 विदेशी खरीदारों और 5 लाख से ज्यादा विजिटर्स के आने की उम्मीद है।

ODOP पवेलियन: हर जिले की पहचान

हॉल नंबर 9 में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) पवेलियन लगाया जाएगा। यहां 343 स्टॉल्स पर हर जिले के सिग्नेचर प्रोडक्ट्स प्रदर्शित होंगे।

  • भदोही का कालीन
  • फिरोजाबाद का ग्लासवर्क
  • मुरादाबाद का मेटलवेयर
  • सहारनपुर की नक्काशी

ये उत्पाद “लोकल से ग्लोबल” की यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। यह पवेलियन हस्तकला को वैश्विक पहचान देगा और स्टार्टअप्स, डिज़ाइनर्स व विदेशी खरीदारों के लिए नेटवर्किंग का प्लेटफॉर्म बनेगा।

रूस–इंडिया बिजनेस डायलॉग

इस बार रूस यूपीआईटीएस का पार्टनर कंट्री होगा। 26 सितंबर को रूस–इंडिया बिजनेस डायलॉग का आयोजन होगा। इसमें दोनों देशों के उद्योगपतियों, वित्तीय संस्थानों, शिक्षा जगत और नीति-निर्माताओं के बीच सहयोग पर चर्चा होगी। यह संवाद उत्तर प्रदेश के उद्योगों और कारोबारियों के लिए नई संभावनाएं खोलेगा।

AI और तकनीकी नवाचार पवेलियन

IT और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग 200 वर्ग मीटर में एआई मॉडल का लाइव डेमॉन्सट्रेशन पेश करेगा।

  • कर्व्ड एलईडी वॉल
  • स्मार्ट वीडियो डिस्प्ले
  • VIP लाउंज
  • स्टार्टअप्स के लिए समर्पित क्षेत्र

यहां दिखाया जाएगा कि कैसे योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को तकनीक, उद्यम और नवाचार का केंद्र बनाया है।

निवेश और विकास का केंद्र: इंडिया एक्सपो मार्ट

प्रदर्शनी मास्टर लेआउट के अनुसार:

  • हॉल 1 से 8 और 15 – बी2बी गतिविधियां
  • हॉल 9, 10 और 12 – बी2सी गतिविधियां
  • हॉल 11 और 14 – बी2बी और बी2सी दोनों

ग्राउंड फ्लोर पर यूपीसीडा, इन्वेस्ट यूपी, जीनीडा, यीडा, सिविल एविएशन, रूस पवेलियन, आईटी/आईटीईएस, इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्यटन, क्लीन मिशन, ओडीओपी, कृषि, डेयरी, टेक्सटाइल और लॉजिस्टिक्स प्रदर्शित होंगे।

दूसरी मंजिल पर इनॉगरेशन, बी2बी मीटिंग्स, नॉलेज सेशन, रिन्यूएबल एनर्जी, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थ, एजुकेशन और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होंगी।

स्वाद उत्तर प्रदेश: खानपान का उत्सव

'स्वाद उत्तर प्रदेश' थीम के तहत गेट नंबर 3 से हॉल नंबर 7 तक 25 फूड स्टॉल्स लगाए जाएंगे। यहां आगंतुक यूपी के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखेंगे, जैसे: मुरादाबादी दाल, बनारसी पान और लस्सी, पंछी पेठा, जैन शिकंजी, मथुरा का पेड़ा, खुर्जा की खुरचन। यह सेक्शन एमएसएमई उद्यमियों और फूड ब्रांड्स को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ेगा।

CM युवा पवेलियन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी सीएम युवा योजना के तहत हॉल नंबर 18ए में 150 स्टॉल्स लगाए जाएंगे। यहां एग्रीटेक, हेल्थटेक, फ्रेंचाइजी मॉडल और स्टार्टअप आइडियाज प्रदर्शित होंगे।

  • 27 सितंबर को 27 शैक्षणिक संस्थानों के साथ एमओयू साइन होंगे।
  • अंतिम वर्ष के छात्र और पूर्व छात्र इसमें शामिल हो सकेंगे।
  • बैंकर्स और इंडस्ट्री लीडर्स वित्तीय सहयोग व मार्गदर्शन देंगे।

इसके अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म conclave.cmyuva.org.in युवाओं को इस पहल से जोड़ेगा।

नॉलेज सेशन्स और एमओयू एक्सचेंज

26 से 28 सितंबर तक नॉलेज सेशन्स आयोजित होंगे। इनमें स्टार्टअप्स, आईटी, हेल्थ, इंश्योरेंस, ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट और स्किल डेवलपमेंट पर चर्चा होगी। 27 सितंबर को सीएम युवा योजना के तहत 27 यूनिवर्सिटीज के साथ एमओयू एक्सचेंज और खादी फैशन शो भी होगा।

सांस्कृतिक धरोहर का संगम

यह आयोजन केवल व्यापार और निवेश तक सीमित नहीं रहेगा। यूपी की सांस्कृतिक धरोहर भी यहां पूरी शान से प्रदर्शित होगी।

  • भोजपुरी, अवधी, बुंदेली और थारू लोक परंपराओं की झलक
  • सूफी गायन, कथक नृत्य और सुगम संगीत
  • मशहूर कलाकार दिनेश लाल ‘निरहुआ’, पद्मश्री मालिनी अवस्थी और प्रतिभा सिंह बघेल की प्रस्तुतियां
  • हर शाम आगंतुकों को कला और संस्कृति का भव्य अनुभव मिलेगा।

यह भी पढ़ें

UP News : पेंसिल से पेन किलर तक, यूपी में क्या-क्या हुआ सस्ता, CM योगी ने बताई लिस्ट

कानपुर की छात्राओं की थाली में अब खुशियों का स्वाद - GGIC चुन्नीगंज की नई पहल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम
यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान