यूपी ट्रेड शो 2025: पीएम मोदी ने की योगी सरकार की सराहना, बोले- निवेशकों के लिए ‘विन-विन डील’

Published : Sep 26, 2025, 10:44 AM IST
up international trade show 2025

सार

UP International Trade Show 2025: लखनऊ में पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार की सराहना की। कनेक्टिविटी, ओडीओपी, डिफेंस कॉरिडोर और निवेश अवसरों को गिनाया। यूपी को बताया अद्भुत संभावनाओं से भरा प्रदेश।

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2025 के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और राज्य सरकार की उपलब्धियों की जमकर प्रशंसा की। पीएम मोदी ने इस आयोजन को न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे भारत के लिए नए निवेश और अवसरों का मंच बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज 'अद्भुत संभावनाओं से भरा प्रदेश' है और निवेशकों के लिए यह एक विन-विन सिचुएशन है।

यूपी की प्रगति को बताया विकास की नई दिशा

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश तेजी से प्रगति कर रहा है। कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, विनिर्माण, पर्यटन और रक्षा क्षेत्र में प्रदेश ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

यह भी पढ़ें: UP Trade Show 2025: 5 लाख लोगों की भीड़, 100+ शटल बसें और नया ट्रैफिक प्लान-जानिए क्या है तैयारी?

कनेक्टिविटी में आई क्रांति, यूपी बना सबसे आगे

पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी की जबरदस्त क्रांति हुई है।

  • यूपी देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला प्रदेश है।
  • यहां सबसे अधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं।
  • दो बड़े डेडिकेटेड कॉरिडोर का हिस्सा भी यूपी है।

उन्होंने बताया कि नमामि गंगे अभियान ने यूपी को क्रूज टूरिज्म के मानचित्र पर स्थापित किया है।

‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ से बढ़ी यूपी की वैश्विक पहचान

प्रधानमंत्री ने यूपी की महत्वाकांक्षी योजना वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से जिलों के उत्पादों को इंटरनेशनल मार्केट में पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि यूपी अब विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बन रहा है और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में इसका योगदान 55% तक पहुंच चुका है।

आत्मनिर्भर भारत में यूपी निभा रहा अहम रोल

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी सेमीकंडक्टर और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत का मजबूत स्तंभ बन रहा है। जल्द ही रूस के सहयोग से बनी फैक्ट्री में एके-203 राइफल्स का उत्पादन शुरू होगा। यूपी डिफेंस कॉरिडोर इस दिशा में बड़ा कदम साबित हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने उद्यमियों और निवेशकों से कहा कि यूपी का सिंगल विंडो सिस्टम बेहद प्रभावी है। यहां निवेश करना भारत में निवेश करने जैसा है। उन्होंने कहा कि यूपी में निवेश करना न केवल उद्योगों बल्कि देश के विकास के लिए भी लाभकारी होगा।

वैश्विक साझेदारी का मंच बना यूपीआईटीएस 2025

ट्रेड शो में 2200 से अधिक एक्जीबिटर्स और 150 देशों के साझेदार मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा कि इस आयोजन से यूपी ने वैश्विक मंच पर अपनी ताकत प्रदर्शित की है और यह निवेशकों के लिए नए अवसर खोल रहा है।

यह भी पढ़ें: समर्थ उत्तर प्रदेश @2047 अभियान: 7 लाख से ज्यादा लोगों ने साझा किए सुझाव, शिक्षा-स्वास्थ्य पर रहा फोकस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द