
झांसी के नवाबाद थाने का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक सस्पेंडेड पुलिस इंस्पेक्टर मोहित यादव जमीन पर बैठकर रोते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में मोहित यादव आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें पिछले दो सालों से जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है और पुलिस लाइन में छुट्टी मांगने गए थे, तो RI ने उन्हें इतना प्रताड़ित किया कि उनके प्राइवेट पार्ट पर लात मार दी। जानिए की है पूरा मामला?
यह भी पढ़ें : कार के बोनट पर शख्स का खौफनाक सफर, वीडियो वायरल
15 जनवरी की रात को मोहित यादव का यह वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह रोते हुए कहते हैं कि वे बिना किसी कारण के पिछले दो सालों से परेशान हो रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस लाइन में जब वे छुट्टी की अनुमति के लिए RI सुभाष सिंह के पास गए, तो उन्होंने न केवल उनका आवेदन रोका, बल्कि अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उन्हें शारीरिक प्रताड़ना दी। मोहित यादव ने आगे यह भी बताया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी तो उन्हें नवाबाद थाने लाया गया।
इस मामले पर एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि मोहित यादव के आरोप बेबुनियाद हैं। उनका कहना था कि मोहित यादव ही RI के साथ अभद्रता कर रहे थे और उनके खिलाफ कई बार अनुशासनहीनता की शिकायतें आ चुकी हैं। ज्ञानेन्द्र कुमार के अनुसार, मोहित यादव के खिलाफ चार जांचें चल रही हैं और उनकी हरकतों के चलते उन्हें निलंबित किया गया था। एसपी सिटी ने यह भी कहा कि RI ने तहरीर दी है, और मोहित यादव के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : मिर्ची की खेती ने किसान को बनाया लखपति! इस एक आईडिया ने बदल दिया जीवन!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।