सिगरेट के लिए हुई मौत की डील! दिल दहला देगी कानपुर की यह वारदात

कानपुर के अहिरवां में पान दुकानदार हर्ष शर्मा की सिगरेट के लिए आए युवक ने उधारी के पैसे मांगने पर कांच से वार कर हत्या कर दी। परिवार ने दबंगई का आरोप लगाया है और मुआवजे की मांग की है।

कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पान दुकानदार की गर्दन पर कांच से वार कर हत्या कर दी गई। मामला चकेरी के अहिरवां का है, जहां रविवार रात सिगरेट के लिए पहुंचे दबंग से उधारी के पैसे मांगने पर विवाद इतना बढ़ गया कि यह हत्या तक पहुंच गया।

मौत बन गया हक़ का पैसा!

यादवनगर निवासी 24 वर्षीय हर्ष शर्मा की पुराने एयरपोर्ट अहिरवां के पास पान की दुकान थी। रविवार रात मवइया मोड़ निवासी ईशू यादव दुकान पर पहुंचा और सिगरेट मांगी। हर्ष ने पहले उधारी का पैसा चुकाने को कहा, जिससे ईशू गुस्से में आ गया। उसने काउंटर का शीशा तोड़ा और कांच के टुकड़े से हर्ष की गर्दन पर वार कर दिया। हमले के बाद हर्ष को कांशीराम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे हैलट अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान हर्ष की मौत हो गई।

Latest Videos

परिवार ने लगाया दबंगई आरोप

हर्ष के परिजनों का कहना है कि ईशू और उसका भाई आशु यादव लंबे समय से दबंगई दिखाते हुए उधारी पर सामान लेते रहे। उधारी की रकम एक लाख रुपये से अधिक हो चुकी थी। इससे पहले भी ईशू ने हर्ष पर जानलेवा हमले किए थे, लेकिन इस बार यह हमला उसकी जान ले गया। पुलिस ने चचेरे भाई की तहरीर पर ईशू यादव के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी पूर्वी मनोज पांडेय ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

परिवार को मुआवजे की मांग

हर्ष के परिवार ने पुलिस चौकी और अस्पताल के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

यह भी पढ़ें : 

अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल! खेत में बुलाकर उतरवाए कपड़े, दुष्कर्म के बाद…

मेरठ : गर्लफ्रेंड की निकालीं न्यूड तस्वीरें और 12वीं का छात्र बन गया खूनी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत