UP News: घर वालों के विरोध और खतरे के बीच, प्रेमी जोड़े ने पुलिस चौकी में निभाई कसमें

Published : Aug 17, 2025, 02:26 PM IST
up kanpur police station love marriage news

सार

Inter-Caste Love Marriage Kanpur: कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी में प्रेमी जोड़े विकास और नंदिनी की हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवाई गई। दोनों परिवारों की सहमति और पुलिस की समझदारी से विवाह सफल रहा।

Kanpur Love Marriage: कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में एक अनोखी शादी का नजारा देखने को मिला। बिरहर चौकी में बने शिव मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी करवाई गई। दुल्हा-दुल्हन, पुलिस वाले, परिवार और ग्राम प्रधान सब मौजूद थे। यह शादी केवल दो लोगों की मर्जी और हिम्मत की कहानी नहीं, बल्कि समाज में प्यार की ताकत का प्रतीक भी बनी।

कैसे शुरू हुआ प्यार?

हंसकर गांव के विकास कुशवाहा और कठेरिया की रहने वाली नंदिनी की मुलाकात करीब तीन साल पहले हुई थी। विकास अपने रिश्तेदार के घर बिधनू गया था, वहीं दोनों की बातचीत और नजदीकियां बढ़ती गईं। बावजूद इसके कि दोनों के गांवों की दूरी लगभग 45 किलोमीटर थी, वे लगातार मिलने जुलने लगे।

यह भी पढ़ें: शिवम डे का सुसाइड नोट खोलता है दर्द की कहानी, पढ़कर हर कोई हो जाएगा भावुक

परिवार का विरोध और खतरे की स्थिति

नंदिनी के घर वालों को जब इस रिश्ते की जानकारी लगी, तो उन्होंने दोनों के मिलने पर रोक लगा दी। नंदिनी को घर से बाहर जाने से रोक दिया गया और उस पर निगरानी रखी गई। इसके बावजूद नंदिनी ने चोरी-छुपे विकास से संपर्क बनाए रखा। विरोध इतना बढ़ा कि उसके घर वालों ने जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस चौकी में हुई पंचायत और शादी

13 तारीख को नंदिनी ने घर छोड़कर विकास के पास भागकर पहुंची। पुलिस ने दोनों को चौकी बुलाया और कई घंटे पूछताछ के बाद समझाया। दोनों ने साफ कहा कि वे बालिग हैं और अपनी मर्जी से एक-दूसरे को जीवनसाथी चुन चुके हैं।

इसके बाद पुलिस ने दोनों परिवारों को बुलाकर चौकी में पंचायत करवाई। अंततः बिरहर चौकी में बने शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ। जयमाला, मंगलसूत्र और मांग भराई की रस्में पूरी की गईं। ग्राम प्रधान और परिवार वाले भी इस शादी में मौजूद रहे।

थाना प्रभारी ने क्या कहा?

साढ़ थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि लड़के और लड़की दोनों अपनी मर्जी से विवाह करना चाहते थे। परिवार का विरोध जातिवाद की वजह से था। पुलिस ने समझ-बूझकर दोनों पक्षों को मनाया और नवविवाहित जोड़े को परिवार सहित घर भेज दिया। मौके पर दोनों परिवारों ने नव दंपति को आशीर्वाद भी दिया।

यह भी पढ़ें: जानिए विधायक Pooja Pal को हर महीने कितने लाख रुपये मिलते हैं?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी