लखनऊ : काकोरी में बाघ का खौफ, दहाड़ से कांप रहे लोग!

लखनऊ के काकोरी में बाघ की दहशत से ग्रामीण दहशत में हैं। खेतों में पगमार्क और दहाड़ सुनकर लोग सहमे हुए हैं। वन विभाग ने कैमरे लगाए, लेकिन अभी तक बाघ का पता नहीं चला है।

"कभी दहाड़, कभी, लेकिन हर कदम डर के साथ..." लखनऊ के काकोरी इलाके के रहमान खेड़ा जंगल में बाघ की मौजूदगी ने ग्रामीणों की रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया है। सोमवार को खेतों में बाघ के ताजा पगचिह्न दिखाई दिए, जिससे पूरे इलाके में खौफ का माहौल है। ग्रामीणों का दावा है कि बाघ की दहाड़ें अक्सर सुनाई देती हैं, जिससे बच्चों का स्कूल जाना और खेतों में काम करना मुश्किल हो गया है।

वन विभाग ने इलाके में 12 कैमरे और 2 पिंजड़े लगाए हैं। थर्मल ड्रोन कैमरों से जंगल की निगरानी की जा रही है, लेकिन अभी तक बाघ की तस्वीर या ठिकाने का पता नहीं चल सका है। गुरुदीन खेड़ा गांव के ग्रामीणों ने खेतों में बाघ के पैरों के निशान देखे, जबकि कसमंडी कला गांव में सुबह चार बजे आनंद साहू ने बाघ की दहाड़ें सुनीं।

Latest Videos

फर्रुखाबाद में चीते की दहशत: मस्जिद से अनाउंसमेंट तक पहुंचा डर

उधर, फर्रुखाबाद के ग्राम नसरतपुर और आसपास के इलाके में चीते की मौजूदगी की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। ग्रामीणों ने खेतों में चीते के पगचिह्न देखे और इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। यहां की मस्जिद से चीते की सूचना का ऐलान किया गया, जिससे बच्चों और ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया। ग्रामीण  ने बताया कि ग्राम टाडा बहरामपुर की तरफ से चीते की आहट सुनी गई थी। हालांकि, किसी ने चीते को देखे जाने की पुष्टि नहीं की है। फिर भी इलाके में भय का माहौल है।

यह भी पढ़े : 

प्रियंका के 'फिलिस्तीन' बैग पर CM योगी का तीखा वार! कहा, हम इजराइल भेज रहे हैं!

गजब! संभल के बाद वाराणसी में मिला प्राचीन मंदिर, पूजा शुरू कराने की मांग तेज!

Share this article
click me!

Latest Videos

Sanjay Singh का चढ़ा पारा, BJP को खुलेआम दे डाली धमकी #Shorts
LIVE: CM अतिशी ने AAP के लिए पदयात्रा की, और इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर जनता से संवाद किया
'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव । Atul Subhash Case
Somvati Amavasya 2024: 30 या 31 दिसंबर? कब है सोमवती अमावस्या, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
PM Modi की पोस्ट पर बांग्लादेश को क्यों लगी मिर्ची? जवाब में भी दिखी तल्खी । India Bangladesh