UP today Weather Report: लखनऊ-वाराणसी, मेरठ-प्रयागराज सहित पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान

उत्तर प्रदेश में फिर से झमाझम बारिश का दौर चल पड़ा है। हालांकि पिछले कई दिनों से यहां बारिश जारी है, लेकिन मौसम विभाग ने ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश की भविष्यवाणी की है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में फिर से झमाझम बारिश का दौर चल पड़ा है। हालांकि पिछले कई दिनों से यहां बारिश जारी है, लेकिन मौसम विभाग ने ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश की भविष्यवाणी की है। लगातार बारिश से उत्तर प्रदेश के लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से बारिश थमने लगेगी।

UP Weather Report & Monsoon Updates: उत्तर प्रदेश में आज का मौसम

Latest Videos

भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) और प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में आजकल में बारिश का दौर चलता रहेगा। हालांकि 26 अगस्त से इसमें कमी आएगी। लेकिन 30 अगस्त तक कहीं-कहीं बारिश होती रहेगी।

बरेली-आजमगढ़ में आज का मौसम

मौसम विभाग ने बरेली, पीलीभीत, लखमीपुर खीरी,सीतापुर, गोंडा, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

सहारनपुर-प्रयागराज में आज का मौसम

मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, संभल, बदायूं, हरदोई, उन्नाव समेत लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, संतरविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर,बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर में कहीं-कहीं बारिश की चेतावनी दी है।

मध्य प्रदेश-पंजाब में आज का मौसम

अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

पूर्वोत्तर भारत के ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।

भारत में मानसून की गतिविधियां और बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तरी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।

पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, तटीय आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और दक्षिणपूर्व राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है।

यह भी पढ़ें

कुल्लू में भारी भूस्खलन से ताश के पत्तों सी बिखर गई 7 बिल्डिंग्स, हिमाचल के CM ने शेयर किया डरावना Video

Today Weather Report: झारखंड-बिहार, मप्र-यूपी और उत्तराखंड में भारी बारिश की भविष्यवाणी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?