Lucknow Weather Today: लखनऊ में अभी कोहरे-ठंड से राहत नहीं, 22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Published : Dec 20, 2025, 05:45 AM IST
Lucknow weather update today

सार

लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के साथ  घना कोहरा और खराब हवा ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। विजिबिलिटी 50–500 मीटर रह गई है। 20 दिसंबर को राज्य के 22 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Lucknow Weather Updates Today 20 December: राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सर्दी तीखे तेवर दिखा रही है। सुबह-शाम घने कोहरे और ठंडी हवाओं से गलन बढ़ चुकी है। इसके साथ ही धुंध की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर तक रह गई है। ठंड और कोहरे की वजह से शहर का AQI भी लगातार 350 के ऊपर बना हुआ है।

20 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?

20 दिसंबर को लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास रह सकता है। हालांकि, शहर में कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिन तक कोहरे के कम होने की गुंजाइश नहीं है। इसके चलते दिन में भी 'कोल्ड डे' जैसे हालात बने रहेंगे। उत्तर भारत में बने प्रति-चक्रवात में सक्रिय वेस्टर्न जेट स्ट्रीम के असर से यूपी में घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है।

लखनऊ में कितना पहुंचा AQI

लखनऊ में ठंड के साथ-साथ कोहरा और खराब एयर क्वालिटी ने भी जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। राजधानी में औसत एक्यूआई 158 दर्ज किया गया, जबकि रात के वक्त एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 से ऊपर बना हुआ है, जो अब भी गंभीर श्रेणी में आता है।

कोहरे को लेकर यूपी के 22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने यूपी के 22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर, शामली, बागपत, बरेली, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बुलंदशहर, इटावा, फिरोजाबाद, एटा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हाथरस, मथुरा, मेरठ, हापुड़, पीलीभीत, रामपुर और शाहजहांपुर शामिल हैं। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को वाहन चलाते समय बेहद सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वाराणसी जिला कोर्ट में अमिताभ ठाकुर की पेशी, सुरक्षा के बीच छावनी में बदला कचहरी परिसर
नोटिस दिखाया, मोबाइल छीने और ले गए लाखों, फर्जी CBI बनकर घर में घुसे बदमाश