Kanpur Bithoor road: बिठूर के विकास के लिए मंधना-बिठूर फोरलेन रोड को मंजूरी मिली। 142 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क कानपुर से बिठूर को जोड़ेगी और पर्यटन को बढ़ावा देगी। किसानों को मुआवजा भी मिलेगा।
Mandhana Bithoor four-lane highway: बिठूर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए सरकार ने इसके पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े विकास कार्यों की स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में बिठूर के विकास के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था, जिसके बाद शासन ने तेजी से कदम उठाए हैं। अब मंधना-बिठूर फोरलेन रोड के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। इस 8 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 142 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग (PWD) ने धर्मार्थ मार्ग योजना के तहत जिले की पांच सड़कों के प्रस्ताव भेजे थे, जिनमें से मंधना से बिठूर तक फोरलेन सड़क को स्वीकृति मिल चुकी है। बाकी चार सड़कों पर अभी विचार किया जा रहा है।
सरैया क्रॉसिंग पर अक्सर लगने वाले जाम की वजह से फर्रुखाबाद और कन्नौज से लखनऊ जाने वाले लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। वर्तमान में यात्रियों को मंधना से कल्याणपुर, गोल चौराहा, जरीब चौकी, टाटमिल, रामादेवी और जाजमऊ होकर लखनऊ जाना पड़ता है। नया फोरलेन बनने के बाद यात्री गंगा बैराज और शुक्लागंज होते हुए सीधे लखनऊ पहुंच सकेंगे।
फोरलेन सड़क निर्माण के लिए PWD किसानों से बातचीत कर जमीन अधिग्रहण करेगा। इसके बदले में किसानों को 89 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
PWD निर्माण खंड-2 के अधिशासी अभियंता अखंडेश्वर प्रसाद ने बताया कि 142 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी मिल गई है। शासनादेश जारी होने के बाद भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू की जाएगी और फिर निर्माण का टेंडर निकाला जाएगा।
यह भी पढ़ें: UP में 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम! आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर