142 करोड़ की सड़क परियोजना: सीधे लखनऊ पहुंचिए बिना ट्रैफिक के! मंधना-बिठूर फोरलेन को मिली हरी झंडी

Published : Mar 31, 2025, 12:59 PM IST
up News kalpi road widening kanpur four lane construction bhaunti to panki

सार

Kanpur Bithoor road: बिठूर के विकास के लिए मंधना-बिठूर फोरलेन रोड को मंजूरी मिली। 142 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क कानपुर से बिठूर को जोड़ेगी और पर्यटन को बढ़ावा देगी। किसानों को मुआवजा भी मिलेगा।

Mandhana Bithoor four-lane highway: बिठूर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए सरकार ने इसके पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े विकास कार्यों की स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में बिठूर के विकास के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था, जिसके बाद शासन ने तेजी से कदम उठाए हैं। अब मंधना-बिठूर फोरलेन रोड के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। इस 8 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 142 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

बिठूर को कानपुर से जोड़ने वाली सड़क होगी चौड़ी

लोक निर्माण विभाग (PWD) ने धर्मार्थ मार्ग योजना के तहत जिले की पांच सड़कों के प्रस्ताव भेजे थे, जिनमें से मंधना से बिठूर तक फोरलेन सड़क को स्वीकृति मिल चुकी है। बाकी चार सड़कों पर अभी विचार किया जा रहा है।

क्या होगा बदलाव?

  • वर्तमान में यह सड़क 7 मीटर चौड़ी है, जिसे अब डिवाइडर सहित 20 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
  • चौड़ीकरण से कानपुर शहर और बैराज मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
  • वाहनों का आवागमन आसान होगा, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

सीधे लखनऊ पहुंचने का मिलेगा फायदा

सरैया क्रॉसिंग पर अक्सर लगने वाले जाम की वजह से फर्रुखाबाद और कन्नौज से लखनऊ जाने वाले लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। वर्तमान में यात्रियों को मंधना से कल्याणपुर, गोल चौराहा, जरीब चौकी, टाटमिल, रामादेवी और जाजमऊ होकर लखनऊ जाना पड़ता है। नया फोरलेन बनने के बाद यात्री गंगा बैराज और शुक्लागंज होते हुए सीधे लखनऊ पहुंच सकेंगे।

  • इससे सफर का समय बचेगा।
  • पेट्रोल-डीजल की बचत होगी।
  • जाम से निजात मिलेगी।

किसानों को मिलेगा मुआवजा

फोरलेन सड़क निर्माण के लिए PWD किसानों से बातचीत कर जमीन अधिग्रहण करेगा। इसके बदले में किसानों को 89 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

PWD निर्माण खंड-2 के अधिशासी अभियंता अखंडेश्वर प्रसाद ने बताया कि 142 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी मिल गई है। शासनादेश जारी होने के बाद भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू की जाएगी और फिर निर्माण का टेंडर निकाला जाएगा।

कैसे बदलेगा बिठूर?

  • बेहतर सड़क से यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, जिससे स्थानीय दुकानदारों और होटल व्यवसायियों को फायदा होगा।
  • पर्यटन स्थलों तक पहुंचना आसान होगा, जिससे बिठूर का ऐतिहासिक महत्व और ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा।
  • कानपुर-बिठूर का सीधा संपर्क मजबूत होगा, जिससे क्षेत्र में निवेश और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: UP में 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम! आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द