यूपी विधान परिषद मतदाता सूची 2025: नाम जोड़ने और संशोधन की प्रक्रिया शुरू, अंतिम लिस्ट 6 जनवरी को

Published : Dec 05, 2025, 10:48 AM IST
UP MLC voter list 2025

सार

UP MLC के 5 स्नातक व 6 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची 1 नवंबर 2025 की अर्हता तिथि पर 2 दिसंबर को प्रकाशित हुई। दावे-आपत्तियां 16 दिसंबर तक प्रपत्र 18, 19, 7 और 8 पर दाखिल होंगी।निस्तारण 30 दिसंबर तक और अंतिम सूची 6 जनवरी 2026 को जारी होगी। 

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश ने बताया कि सभी निर्धारित निर्वाचन क्षेत्रों की प्रारंभिक मतदाता सूची अर्हता तिथि 1 नवंबर 2025 के आधार पर 2 दिसंबर 2025 को जारी कर दी गई है। अब पात्र मतदाता नाम जोड़ने, संशोधन कराने या आपत्ति दर्ज करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

5 स्नातक व 6 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची जारी

कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश ने बताया कि विधान परिषद के 5 स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ और इलाहाबाद-झांसी तथा 6 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र-लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद की प्रारंभिक मतदाता सूची 1 नवंबर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर 2 दिसंबर 2025 को प्रकाशित कर दी गई है।

दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2025

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदाता सूची से जुड़े दावे और आपत्तियाँ 2 दिसंबर से 16 दिसंबर 2025 तक दाखिल की जा सकती हैं।

स्नातक व शिक्षक क्षेत्र के लिए अलग-अलग प्रपत्र

  • स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-18
  • शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-19 निर्धारित अवधि में जमा किए जा सकते हैं।

आपत्ति और संशोधन के लिए निर्धारित प्रपत्र

  • सूची में शामिल नामों पर आपत्ति हेतु प्रपत्र-7
  • संशोधन के लिए प्रपत्र-8

30 दिसंबर तक निस्तारण, 6 जनवरी 2026 को अंतिम प्रकाशन

श्री रिणवा ने बताया कि प्राप्त दावों-आपत्तियों का निस्तारण 30 दिसंबर 2025 तक कर दिया जाएगा। उसके बाद 6 जनवरी 2026 को निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?
UP के बच्चों के लिए खुशखबरी, हर जिले में स्टेडियम, हर ब्लॉक में बनेंगे मिनी स्टेडियम