
गोरखपुर। जब सपने बड़े होते हैं, तो जीत की मिट्टी भी मैदान से ही मिलती है। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय खेल प्रतियोगिता 2025 के ग्रीको रोमन कुश्ती मुकाबले में शामिल युवा खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि जीवन के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं। गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित इस आयोजन में मुख्यमंत्री ने पदक विजेताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि देश के विजन आत्मनिर्भर भारत तथा विकसित भारत को साकार करने में खेलों की अहम भूमिका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम् के सिद्धांत के अनुसार स्वस्थ शरीर ही जीवन की हर जिम्मेदारी निभाने में सक्षम होता है। ऐसी मान्यताएँ सदियों से भारतीय जीवन दर्शन का हिस्सा रही हैं। इसलिए स्कूल-कॉलेजों में अकादमिक शिक्षा के साथ खेलों को भी समान प्राथमिकता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को नया मान-सम्मान मिला है और खिलाड़ी आज विश्व खेल मानचित्र पर भारत का परचम लहराते हुए गर्व दिला रहे हैं।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार की बड़ी पहल: मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और संभल में आध्यात्मिक स्थलों का विकास तेज
सीएम योगी ने बताया कि सरकार राज्य में खेल सुविधाओं का विस्तार तेज गति से कर रही है।
राजकीय इंटर कॉलेजों में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये तक की राशि उपलब्ध कराई जा रही है। स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता भी दी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जा रहा है।
सीएम योगी ने अंडर-17 और अंडर-19 खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2030 में अहमदाबाद में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक तालिका में अपना नाम दर्ज कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि जीत का पहला मुकाबला स्वयं से होता है और आत्मबल व आत्मविश्वास ही किसी भी प्रतियोगिता में सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
मुख्यमंत्री ने हारने वाले प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहित किया और कहा कि निराश न होकर अपनी कमियों पर काम करें तथा दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ें। योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में उपस्थित युवा प्रतिभाओं से कहा कि आने वाला समय उन्हीं का है, जो अनुशासन और निष्ठा से खेल को अपना जीवन मानकर आगे बढ़ेंगे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, कोच, अभिभावक और खेल प्रेमी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने फाइनल मुक़ाबले का आनंद लेते हुए विजेताओं को पदक और ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने यह भी कहा कि खेलों के जरिए युवा ऊर्जा सही दिशा में लगती है और यही ऊर्जा आने वाले वर्षों में भारत के विकास का आधार बनेगी।
यह भी पढ़ें: यूपी के अमेठी में मदरसा टीचर को चाबुक से क्यों पीटा गया-वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।