अमेठी में एक महिला ने 15 साल की लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में मदरसा टीचर को चाबुक से पीटा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। टीचर ने आरोपों से इनकार किया है।
अमेठी: एक महिला ने मदरसा टीचर को चाबुक से पीटा, जिसका वीडियो सामने आया है। महिला ने लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए टीचर की जमकर पिटाई की। यह घटना उत्तर प्रदेश के अमेठी की है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें मदरसा टीचर हसीब हाथ जोड़कर न मारने की गुहार लगा रहा है। यह घटना जामो थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है।
सामने आए वीडियो में महिला दो मिनट के अंदर टीचर को 11 बार चाबुक से मारती दिख रही है। वीडियो में उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, "तुमने 15 साल की लड़की के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ गलत काम किया। मेरे पास सबूत है। अपना गुनाह कबूल करो, नहीं तो मैं तुम्हें मार डालूंगी।" वहीं, मदरसा टीचर ने इन आरोपों से इनकार किया। उसने रोते हुए कहा, "मैंने कोई गलती नहीं की है। मैं गुनहगार नहीं हूं।" महिला के साथ आई एक और औरत ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया।
राष्ट्रीय गो रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने वीडियो के साथ शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत 1 दिसंबर को सुल्तानपुर के एसपी को दी गई थी। शिकायत बहमरपुर ग्राम पंचायत के एक मदरसे के टीचर मौलाना हसीब के खिलाफ है। सर्वेश कुमार सिंह ने यह भी कहा कि पहले भी कुड़वार थाना क्षेत्र से एक और शिकायत मिली थी। सर्वेश कुमार सिंह का आरोप है कि "मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षित नहीं हैं।" सिंह ने जिले के सभी मदरसों के शिक्षकों के चरित्र और व्यवहार की जांच की भी मांग की।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मदरसा टीचर को पीटने वाली महिला जामो कस्बे में एक दुकान चलाती है। जामो पुलिस स्टेशन के इंचार्ज विनोद सिंह ने कहा कि टीचर और महिला का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। अभी यह साफ नहीं है कि महिला ने वीडियो में जो कहा है वह सच है या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि जांच में सब कुछ साफ होने के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
