
Indian government rescues 530 people from Myanmar: यूपी के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर मंगलवार को एक विदेशी विमान लैंड हुआ, जिससे 53 लोग उतरते दिखे। इतनी बड़ी संख्या में अचानक यात्रियों को विमान से उतरते देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। यूपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नजारा देखकर हैरान रह गई। जब इन लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं। आगे की जांच में जो खुलासे हुए, वे बेहद चौंकाने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक, म्यांमार में साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसे उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के 53 भारतीयों को मंगलवार को भारतीय एजेंसियों द्वारा रेस्क्यू कर वापस लाया गया। इनमें यूपी के 13 जिलों के 21 युवक भी शामिल थे, जिन्हें लखनऊ लाकर पूछताछ की गई और फिर उनके गृह जिलों के लिए रवाना कर दिया गया।
पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) ने इन युवकों से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की, जिसमें कई अहम जानकारियां सामने आईं। युवकों ने बताया कि उन्हें विदेश में आकर्षक नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा गया और वहां बंधक बना लिया गया।
यह भी पढ़ें: Sambhal controversy: सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा? पिता ने सीएम योगी से मांगी सुरक्षा!
भारतीय एजेंसियों ने अब तक म्यांमार से करीब 530 भारतीयों को छुड़ाकर सुरक्षित स्वदेश लौटाया है। पिछले दो दिनों में ही इतने लोगों को लाया गया, जिनमें से 53 लोग मंगलवार को हिंडन एयरबेस पहुंचे थे। इनमें यूपी के 21 युवक शामिल थे, जिन्हें रातोंरात लखनऊ भेजा गया। ये युवक प्रतापगढ़, गोरखपुर, गोंडा और लखनऊ के रहने वाले थे।
पूछताछ में पता चला कि इन युवकों का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था और उन्हें बंधक बनाकर साइबर ठगी करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। इस गिरोह का नेटवर्क बेहद संगठित तरीके से काम करता है, जो पढ़े-लिखे युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाकर बंधक बना लेता है और ठगी के काम में लगाता है।
यह भी पढ़ें: Holi School Holiday 2025: यूपी में होली पर कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? पूरी लिस्ट देखें!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।