Sambhal controversy: सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा? पिता ने सीएम योगी से मांगी सुरक्षा!

Sambhal Holi controversy : संभल CO अनुज चौधरी के बयान पर विवाद गहराया। पिता ने योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई, कहा ISI से है जान का खतरा। संजय सिंह के बयान पर भी किया पलटवार।

CO Anuj Chaudhary's statement in Sambhal: संभल में सीओ अनुज चौधरी अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उनके बयान ने जहां राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है, वहीं अब उनके पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लिए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के कुछ नेताओं की बयानबाजी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी नोटिस कर रही है, जिससे उनके बेटे की जान को खतरा हो सकता है।

संजय सिंह को दिया करारा जवाब

सीओ अनुज चौधरी के बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने अनुज चौधरी को "लफंडर टाइप का सीओ" बताया था। इस पर अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, "लफंडर वो नहीं होता जो देश के मान-सम्मान की बात करे, बल्कि लफंडर वो होता है जो शराब घोटाले में जेल चला जाए।"

Latest Videos

दरअसल, सीओ अनुज चौधरी ने "एक होली और 52 जुमा" वाले बयान में मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की थी कि वे या तो घर में नमाज अदा करें या फिर बाद में पढ़ें। इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई और संजय सिंह ने उनके खिलाफ विवादित टिप्पणी कर दी।

यह भी पढ़ें: Holi School Holiday 2025: यूपी में होली पर कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? पूरी लिस्ट देखें!

"कोई ऐसे ही अर्जुन अवार्डी नहीं बनता"

अपने बेटे के समर्थन में बोलते हुए चौधरी बृजपाल सिंह ने कहा, "कोई ऐसे ही अर्जुन अवार्डी नहीं बन जाता, राष्ट्रपति किसी लफंडर को सम्मानित नहीं करते।" उन्होंने आगे कहा कि संजय सिंह खुद लफंडर हैं, जो शराब घोटाले में जेल गए और पूरी दिल्ली को बेचकर खा गए।

संभल के मुसलमान भी सीओ के समर्थन में?

उन्होंने दावा किया कि संभल के किसी भी मुसलमान ने उनके बेटे को गलत नहीं बताया। बल्कि सभी ने कहा कि सीओ साहब ने अच्छी बात कही है और इसके बाद कई लोगों ने अपनी नमाज के समय में बदलाव भी कर लिया। लेकिन अब कुछ नेता राजनीति चमकाने के लिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

अपने बयान में चौधरी बृजपाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि वे उनके बेटे की सुरक्षा बढ़ाएं। उनका कहना है कि विपक्षी नेताओं के बयानों का आतंकी संगठनों तक असर पहुंच सकता है और यह गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। उन्होंने संजय सिंह पर भी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: UP News: CM Yogi ने ली चुटकी बताया, क्यों नहीं की वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शादी!

Share this article
click me!

Latest Videos

सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
क्या है Hyderabad की मशहूर डिश Haleem ? Ramdan में जायका लेने पहुंच रहे लोग
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
Dimple Yadav ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोलीं “स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है”
पाकिस्तान को इनविटेशन से लेकर विश्वासघात तक... PM Modi ने इंटरव्यू में किए कई चौंकाने वाले खुलासे