शादी के सिर्फ 2 महीने बाद सुहागन बनी लाश! वजह जानकर रह जाएंगे दंग!

सार

Wife of UP police constable commits suicide in Baghpat: बागपत में सिपाही की पत्नी की संदिग्ध मौत। सुसाइड नोट में शेयर बाजार में लाखों के नुकसान की बात सामने आई। पुलिस जांच में जुटी।

Head constable's wife found dead in UP: बागपत में यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल की पत्नी बबली की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। शादी को महज एक महीना ही हुआ था, लेकिन वह अक्सर तनाव में रहती थी और कमरे में बंद रहती थी। बुधवार शाम जब ननद ने दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर उसकी चीख निकल गई।

मौत के पास पड़ा था सुसाइड नोट – शेयर बाजार में डूबे लाखों!

बबली के शव के पास एक नोट बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि उसने एक निवेशक से 13 लाख रुपये लिए थे और उन्हें शेयर मार्केट में लगाया था। हालांकि, उसने 6 लाख रुपये लौटा दिए थे, लेकिन 7 लाख रुपये का घाटा होने के कारण वह मानसिक तनाव में थी। निवेशक लगातार पैसे वापस मांग रहा था और धमकियां भी दे रहा था, जिससे परेशान होकर बबली ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

Latest Videos

यह भी पढ़ें: UP News: 70 रुपये में मिल रही ब्रांडेड शराब! दुकानों पर लगी लंबी लाइन

दिल्ली की रहने वाली थी बबली, शादी के बाद भी करती थी इन्वेस्टमेंट!

बबली दिल्ली के मंगोलपुरी की रहने वाली थी। इसी साल फरवरी में उसकी शादी बागपत में तैनात हेड कांस्टेबल कपिल से हुई थी। शादी के बाद भी वह ऑनलाइन ट्रेडिंग और शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करती थी, लेकिन पति को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

परिजनों के मुताबिक, निवेशक लगातार पैसे वापस करने का दबाव बना रहा था और धमकियां दे रहा था। बबली ने उसे 6 लाख रुपये वापस कर दिए थे, लेकिन बचे हुए 7 लाख रुपये डूबने के कारण वह बुरी तरह घबरा गई थी। इसी मानसिक तनाव में उसने अपनी जान दे दी।

मायके वाले पहुंचे, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद बबली के मायके वाले भी बागपत पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह खुदकुशी का मामला है या इसमें किसी और का भी हाथ है।

यह भी पढ़ें: UP में सामूहिक विवाह के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा! भाई-बहन की शादी तक करा दी गई?

About the Author

Akshansh Kulshreshtha

अक्षांश कुलश्रेष्ठ एक अनुभवी पत्रकार हैं और इस क्षेत्र में 4 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार की डिग्री पूरी की, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति, अपराध की कहानियों और स्वास्थ्य और जीवन शैली पर फीचर लेखों में गहरी रुचि विकसित की। वर्तमान में, वह एशियानेट हिंदी के साथ काम कर रहे हैं, जहां वह अपने रिपोर्टिंग कौशल को निखारना जारी रखते हैं। डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया मार्केटिंग पेशेवर के रूप में उनके अनुभव ने ऑनलाइन ब्रांडिंग, कंटेंट प्रमोशन और दर्शकों की सहभागिता में उनकी क्षमताओं को तेज किया है। अक्षांश पारंपरिक पत्रकारिता को आधुनिक डिजिटल रणनीतियों के साथ जोड़ते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनका काम पाठकों के लिए प्रभावशाली और जानकारीपूर्ण बना रहे।Read More...
Share this article
click me!

Latest Videos

B.Tech, M.Tech और MBA वाला चोर, देखें कैसे पकड़ा गया हाईक्वालीफाई Thief
Delhi पहुंचा Tahawwur Rana, 26/11 के आरोपी को TV पर देख ताजा हो उठा Sunita का दर्द