
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सौतेली मां ने अपनी नाबालिग बेटी को दबंगों के हाथों बेच दिया। आरोपियों ने बच्ची को बंधक बनाकर अमानवीय यातनाएं दीं। पुलिस जांच में इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र की है।
बरेली जनपद के नवाबगंज थाने की पुलिस के अनुसार, क्षेत्र की एक युवती ने अपनी सौतेली मां पर पैसों के लालच में 12 वर्षीय बहन का सौदा करने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि उसकी नाबालिग बहन से गांव के ही चार लोगों ने पैसे के बल पर रेकिया और धमकी दी। शिकायत के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने अब तक की जांच के बाद बताया कि मामला मकान के विवाद का सामने आ रहा है। बाकी जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
शिकायत करने वाली युवती के अनुसार उसके मां की मौत बचपन में ही हो गई थी। मां की मौत के बाद बाप ने उसकी और छोटी बहन की परवरिश के लिए दूसरा ब्याह कर लिया था। उसके कुछ दिन बाद बाप का भी देहांत हो गया। युवती के अनुसार पिता की मौत के बाद उसकी सौतेली मां गलत रास्ते पर चली गई। वह उस पर भी दबाव बना रही थी।
यह भी पढ़ें… गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद गिरफ्त में आया 50000 का इनामी, पुलिस ने ऐसे दबोचा
आरोप है कि सौतेली मां के उत्पीड़न से आजिज आहर युवती ने गांव के ही एक युवक से शादी करके अपने ससुराल चली गई। उसकी 12 साल की छोटी बहन सौतेली मां के साथ ही रह रही थी। इस बीच सौतेली मां ने भी दूसरी शादी कर ली। आरोप है कि सौतेली मां और उसके पति ने उसकी छोटी बहन को सेंथल के रहने वाले एक व्यक्ति के हाथें बेंच दिया। आरोप है कि उस व्यक्ति ने उसकी बहन को बंध बनाकर रेप किया और धमकी दी।
एक दिन मौका पाकर उसकी छोटी बहन आरोपी के घर से भागकर अपनी बहन के पास पहुंची तब जाकर युवती को घटना की जानकारी हुई। उसके बाद युवती ने अपनी बहन के साथ थाने जाकर लिखित शिकायत की। इंस्पेक्टर राहुल सिंह के मुताबिक शिकायत मिलने पर जांच की गई तो पता चला कि शिकायत करने वाली युवती की सास और सौतेली मां के बीच सेंथल स्थित एक घर को लेकर झगड़ा चल रहा है। इससे पहले युवती ने हाफिजगंज थाने में भी मोबाइल चोरी एवं मारपीट की कंप्लेन की थी। जांच में आरोप झूठे पाए गए हैं। इस प्रकरण में भी अभी तक की जांच में आरोप फर्जी ही पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें… Prayagraj Mahakumbh 2025: समापन...फिर भी चौंका रही ये बात, 45 दिन तक चले महाआयोजन ने बनाएं महारिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।