दिल दहला देने वाला सच! सौतेली मां बनी सौदागर, नाबालिग बेटी को बेचा, जांच में सामने आया खौफनाक सच

Published : Feb 27, 2025, 10:26 AM IST
Teenager tortured

सार

बरेली में सौतेली मां की दरिंदगी! 12 साल की नाबालिग बेटी को बेचा, दबंगों ने किया अमानवीय अत्याचार। पुलिस जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच। पढ़ें पूरी खबर।

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सौतेली मां ने अपनी नाबालिग बेटी को दबंगों के हाथों बेच दिया। आरोपियों ने बच्ची को बंधक बनाकर अमानवीय यातनाएं दीं। पुलिस जांच में इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र की है।

कैसे हुआ घिनौना सौदा?

बरेली जनपद के नवाबगंज थाने की पुलिस के अनुसार, क्षेत्र की एक युवती ने अपनी सौतेली मां पर पैसों के लालच में 12 वर्षीय बहन का सौदा करने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि उसकी नाबालिग बहन से गांव के ही चार लोगों ने पैसे के बल पर रेकिया और धमकी दी। शिकायत के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने अब तक की जांच के बाद बताया कि मामला मकान के विवाद का सामने आ रहा है। बाकी जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

पिता की मौत के बाद सौतेली मां ने भी कर ली दूसरी शादी

शिकायत करने वाली युवती के अनुसार उसके मां की मौत बचपन में ही हो गई थी। मां की मौत के बाद बाप ने उसकी और छोटी बहन की परवरिश के लिए दूसरा ब्याह कर लिया था। उसके कुछ दिन बाद बाप का भी देहांत हो गया। युवती के अनुसार पिता की मौत के बाद उसकी सौतेली मां गलत रास्ते पर चली गई। वह उस पर भी दबाव बना रही थी।

यह भी पढ़ें… गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद गिरफ्त में आया 50000 का इनामी, पुलिस ने ऐसे दबोचा

बड़ी बहन के ससुराल जाने के बाद छोटी को सौतेली मां ने बेंचा

आरोप है कि सौतेली मां के उत्पीड़न से आजिज आहर युवती ने गांव के ही एक युवक से शादी करके अपने ससुराल चली गई। उसकी 12 साल की छोटी बहन सौतेली मां के साथ ही रह रही थी। इस बीच सौतेली मां ने भी दूसरी शादी कर ली। आरोप है कि सौतेली मां और उसके पति ने उसकी छोटी बहन को सेंथल के रहने वाले एक व्यक्ति के हाथें बेंच दिया। आरोप है कि उस व्यक्ति ने उसकी बहन को बंध बनाकर रेप किया और धमकी दी।

सच या साजिश? पुलिस कर रही गहन जांच

एक दिन मौका पाकर उसकी छोटी बहन आरोपी के घर से भागकर अपनी बहन के पास पहुंची तब जाकर युवती को घटना की जानकारी हुई। उसके बाद युवती ने अपनी बहन के साथ थाने जाकर लिखित शिकायत की। इंस्पेक्टर राहुल सिंह के मुताबिक शिकायत मिलने पर जांच की गई तो पता चला कि शिकायत करने वाली युवती की सास और सौतेली मां के बीच सेंथल स्थित एक घर को लेकर झगड़ा चल रहा है। इससे पहले युवती ने हाफिजगंज थाने में भी मोबाइल चोरी एवं मारपीट की कंप्लेन की थी। जांच में आरोप झूठे पाए गए हैं। इस प्रकरण में भी अभी तक की जांच में आरोप फर्जी ही पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें… Prayagraj Mahakumbh 2025: समापन...फिर भी चौंका रही ये बात, 45 दिन तक चले महाआयोजन ने बनाएं महारिकॉर्ड

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ