"बम धमाके होंगे!" लखनऊ में फर्जी कॉल ने मचा दिया हड़कंप

Published : Dec 08, 2024, 09:40 AM IST
bomb threat

सार

लखनऊ के तीन प्रमुख स्थलों - हुसैनगंज मेट्रो, आलमबाग बस स्टैंड और चारबाग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जाँच के बाद धमकी फर्जी निकली, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

लखनऊ | उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन अलग-अलग स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक,“डायल 112 पर मिली इस सूचना ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया। जिन स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली वह हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, आलमबाग बस स्टैंड, और चारबाग रेलवे स्टेशन थे। हालांकि, गहन जांच और सर्च ऑपरेशन के बाद कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

संदिग्ध कॉल से मची अफरातफरी

कॉलर ने डायल 112 पर तीन प्रमुख स्थानों पर बम होने की सूचना दी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तत्काल हरकत में आईं। आलमबाग बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों की चेकिंग बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ की गई, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

मेट्रो और रेलवे स्टेशन को कराया खाली

धमकी के बाद हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन को भी पूरी तरह खाली कराया गया। बम निरोधक दस्ते ने स्टेशन का कोना-कोना खंगाला, लेकिन यह सूचना भी फर्जी निकली। इसी प्रकार, चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी व्यापक जांच अभियान चलाया गया, जहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अब उस कॉलर की तलाश में है, जिसने यह फर्जी सूचना दी थी। बताया गया है कि जिस नंबर से कॉल की गई, वह स्विच ऑफ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एडीसीपी मनीषा सिंह ने इस धमकी को फर्जी करार दिया है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस तरह की झूठी सूचनाओं से बचें, क्योंकि इससे सुरक्षा एजेंसियों का समय और संसाधन बर्बाद होता है। ऐसा करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े :

तुम काफिर हो...संभल हिंसा का वीडियो देखने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
 

"हमारा धर्म सुरक्षित तो हम भी सुरक्षित" सीएम योगी ने दे दिया बड़ा बयान!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर