CM योगी का दीपपर्व: वनटांगियों संग मनाएंगे रोशनी का त्यौहार, क्या है खास?

Published : Oct 30, 2024, 09:17 PM IST
Yogi-Adityanath-to-celebrate-Diwali-2024-with-Vantangiya-community

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के वनटांगिया गांव में लगातार आठवीं बार दीपावली मनाएंगे और 74 ग्राम पंचायतों को 185 करोड़ के विकास कार्यों का उपहार देंगे। यह गांव 2017 से योगी के दीपोत्सव आयोजन के कारण विशेष महत्व रखता है।

गोरखपुर, 30 अक्टूबर। दीपपर्व पर अपने तारणहार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगवानी को वनटांगिया समुदाय के लोग बेकरार है। सीएम योगी के स्वागत को लेकर कुसम्ही जंगल के बीच बसे जंगल तिकोनिया नंबर तीन गांव में उत्सवी उल्लास छाया हुआ है। योगी गुरुवार को यहां वनवासियों के साथ दीपावली मनाएंगे। साथ ही जिले की 74 ग्राम पंचायतों को 185 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दीपावली उपहार भी देंगे।

करीब सौ साल तक उपेक्षा का दंश झेलने को अभिशप्त रहे वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन को अब अति विशिष्ट गांव के रूप में जाना जाता है। इसकी वजह है 2017 से ही मुख्यमंत्री योगी द्वारा इस गांव में दीपोत्सव मनाना। योगी यहां वर्ष 2009 से ही बतौर सांसद यहां दीपावली मनाते रहे हैं और मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने खुद द्वारा शुरू की गई परंपरा में रुकावट नहीं आने दी है। बतौर मुख्यमंत्री वह गुरुवार को लगातार आठवीं बार वनटांगियों के साथ दीपावली की खुशियां साझा बांटेंगे। उल्लेखनीय है योगी के कदम पड़ने के साथ ही वनटांगियों की बदहाली खुशहाली में बदलती चली गई। बतौर सांसद उन्होंने लोकसभा में वनटांगिया अधिकारों के लिए लड़कर 2010 में अपने स्थान पर बने रहने का अधिकार पत्र दिलाया। 2017 में मुख्यमंत्री बने तो वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा देकर उन्हें शासन प्रदत्त सभी सुविधाओं का हकदार बना दिया। उन्होंने वनटांगिया गांवों को आवास, सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, जैसे संसाधनों के साथ ही यहां रहने वालों को जनहित की सभी योजनाओं से आच्छादित कर दिया है। वनटांगिया गांव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने बुधवार तक सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं तो गांव के लोग भी उमंग-तरंग के साथ स्वागत को तैयार हैं।

वनटांगिया गांव में दीपोत्सव पर जिले को 185 करोड़ का दीपावली गिफ्ट देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

गुरुवार को जंगल तिकोनिया नंबर तीन में वनटांगिया दीपोत्सव मनाने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले की 74 ग्राम पंचायतों को 185 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दीपावली गिफ्ट भी देंगे। सीएम यहां सीएम योगी उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) द्वारा 150.35 करोड़ रुपये की लागत से जंगल तिकोनिया नंबर तीन समेत 42 गांवों में उपलब्ध कराई गई पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह 32 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से 34.66 करोड़ रुपये की लागत से कराए गए विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर