UP News : TRAFFIC जाम से मिलेगी राहत! भौंती अंडरपास से पनकी तक Four Lane Road

Road expansion from Bhaunti to Panki: कानपुर के लोगों के लिए खुशखबरी! कालपी रोड को चौड़ा करने का काम जल्द शुरू होगा। भौंती अंडरपास से पनकी रेलवे ओवर ब्रिज तक सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम कम होगा।

Kanpur Kalpi road construction: शहरवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है! कालपी रोड का चौड़ीकरण जल्द शुरू होने जा रहा है। शासन ने भौंती अंडरपास से पनकी रेलवे ओवर ब्रिज तक फोरलेन सड़क के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। अभी यह सड़क 14 मीटर चौड़ी है, जिसे बढ़ाकर 22 मीटर किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (PWD) ढाई किलोमीटर लंबी इस फोरलेन सड़क का निर्माण करेगा। शासन की वित्तीय व्यय समिति ने 14.65 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है।

हर दिन एक लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं इस सड़क से

भौंती से विजय नगर चौराहा तक प्रतिदिन एक लाख से अधिक वाहन आवागमन करते हैं, जिनमें भारी ट्रक, बसें और छोटे वाहन शामिल हैं। सड़क के सकरी होने और डिवाइडर न होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इसके अलावा, अतिक्रमण और सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें: UP News : जिसे समझा था हमसफर, उसी ने रच दी साजिश! प्रेमिका ने प्रेमी को मौत के मुंह में धकेला

इन मुद्दों को हल करेगा चौड़ीकरण कार्य

  • 22 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी
  • बीच में 1.5 मीटर चौड़ा डिवाइडर होगा
  • ट्रैफिक जाम और हादसों में कमी आएगी
  • भारी वाहनों की आवाजाही सुगम होगी
  • सड़क किनारे के अतिक्रमण पर होगी सख्ती

विधायक ने किया था सड़क निर्माण का अनुरोध

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंद नगर से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से दो बार मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव पास किया गया है। वहीं, विजय नगर चौराहे से आगे की सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव अभी लंबित है, जिसे जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।

बजट मिलते ही शुरू होगा निर्माण कार्य

लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता अनूप मिश्र ने बताया कि शासन से बजट की स्वीकृति मिल चुकी है। जैसे ही बजट जारी होगा, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे कानपुरवासियों को जाम और दुर्घटनाओं की समस्या से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Lucknow News : अपार्टमेंट में छिपी थीं 10 थाईलैंड की महिलाएं, सच जानकर पुलिस भी हैरान!

Share this article
click me!

Latest Videos

सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
क्या है Hyderabad की मशहूर डिश Haleem ? Ramdan में जायका लेने पहुंच रहे लोग
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
Dimple Yadav ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोलीं “स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है”
पाकिस्तान को इनविटेशन से लेकर विश्वासघात तक... PM Modi ने इंटरव्यू में किए कई चौंकाने वाले खुलासे