UP News : TRAFFIC जाम से मिलेगी राहत! भौंती अंडरपास से पनकी तक Four Lane Road

Published : Mar 15, 2025, 01:46 PM IST
up News kalpi road widening kanpur four lane construction bhaunti to panki

सार

Road expansion from Bhaunti to Panki: कानपुर के लोगों के लिए खुशखबरी! कालपी रोड को चौड़ा करने का काम जल्द शुरू होगा। भौंती अंडरपास से पनकी रेलवे ओवर ब्रिज तक सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम कम होगा।

Kanpur Kalpi road construction: शहरवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है! कालपी रोड का चौड़ीकरण जल्द शुरू होने जा रहा है। शासन ने भौंती अंडरपास से पनकी रेलवे ओवर ब्रिज तक फोरलेन सड़क के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। अभी यह सड़क 14 मीटर चौड़ी है, जिसे बढ़ाकर 22 मीटर किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (PWD) ढाई किलोमीटर लंबी इस फोरलेन सड़क का निर्माण करेगा। शासन की वित्तीय व्यय समिति ने 14.65 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है।

हर दिन एक लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं इस सड़क से

भौंती से विजय नगर चौराहा तक प्रतिदिन एक लाख से अधिक वाहन आवागमन करते हैं, जिनमें भारी ट्रक, बसें और छोटे वाहन शामिल हैं। सड़क के सकरी होने और डिवाइडर न होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इसके अलावा, अतिक्रमण और सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: UP News : जिसे समझा था हमसफर, उसी ने रच दी साजिश! प्रेमिका ने प्रेमी को मौत के मुंह में धकेला

इन मुद्दों को हल करेगा चौड़ीकरण कार्य

  • 22 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी
  • बीच में 1.5 मीटर चौड़ा डिवाइडर होगा
  • ट्रैफिक जाम और हादसों में कमी आएगी
  • भारी वाहनों की आवाजाही सुगम होगी
  • सड़क किनारे के अतिक्रमण पर होगी सख्ती

विधायक ने किया था सड़क निर्माण का अनुरोध

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंद नगर से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से दो बार मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव पास किया गया है। वहीं, विजय नगर चौराहे से आगे की सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव अभी लंबित है, जिसे जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।

बजट मिलते ही शुरू होगा निर्माण कार्य

लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता अनूप मिश्र ने बताया कि शासन से बजट की स्वीकृति मिल चुकी है। जैसे ही बजट जारी होगा, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे कानपुरवासियों को जाम और दुर्घटनाओं की समस्या से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Lucknow News : अपार्टमेंट में छिपी थीं 10 थाईलैंड की महिलाएं, सच जानकर पुलिस भी हैरान!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर