
लखनऊ। UP के लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कार्गो स्कैनिंग के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सबको हैरान कर दिया। मंगलवार सुबह कार्गो के लिए बुक किए गए सामान की स्कैनिंग में एक पार्सल से भ्रूण मिला। यह पार्सल मुंबई भेजा जाना था। ये किसने और क्यों भेजा, पुलिस अभी इसकी तफ्तीश में जुटी हुई है। कोरियर एजेंट को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को कार्गो स्कैनिंग के दौरान कर्मचारियों को एक संदिग्ध पार्सल लगा। जब उसे खोलकर देखा गया, तो प्लास्टिक के डिब्बे में लगभग एक महीने का भ्रूण मिला। यह देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तुरंत सीआईएसएफ और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पता चलने पर पुलिस और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और भ्रूण के पैकेट को अपने कब्जे में ले लिया।
छानबीन में पता चला कि कोरियर एजेंट शिवबरन यादव ने वो पैकट कोरियर किया था। पुलिस ने शिवबरन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक की जांच में कोरियर एजेंट शिवबरन यादव ने भ्रूण के बारे में कोई भी जानकारी देने में असमर्थता जताई है। पुलिस ने बताया कि यह भ्रूण आईवीएफ इंदिरा नगर केंद्र से मुंबई के एक लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया कि आईवीएफ सेंटर में एक प्रक्रिया के दौरान मिसकैरेज हो गया था। भ्रूण को जांच के लिए नवी मुंबई भेजा जाना था, लेकिन कोरियर कंपनी की लापरवाही के चलते यह पार्सल एयरपोर्ट पर पहुंच गया। पुलिस ने भ्रूण और संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। मामले की जांच जारी है और संबंधित कोरियर कंपनी से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।
ये भी पढ़ें…
लखनऊ में SDRF जवान ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या की, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
मेरठ में भाई के झगड़े में 8 साल की बहन का खून, घर में घुसकर 9 लोगों ने मारी गोली
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।