लखनऊ : इंस्पेक्टर की बेटी से लूटा पर्स, पड़ा भारी, गिरफ्तार

Published : Dec 04, 2024, 11:02 AM ISTUpdated : Dec 04, 2024, 11:24 AM IST
inspector ki beti ka purse lootne wala giraftar

सार

लखनऊ में इंस्पेक्टर की बेटी का पर्स लूटने वाले स्नैचर पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार। विकास नगर में हुई घटना के बाद पुलिस ने निगरानी बढ़ाई थी।

लखनऊ: इंस्पेक्टर की बेटी का पर्स लूटने वाले स्नैचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विकास नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लुटेरे मुठभेड़ में मामूली घायल हो गए।

इंस्पेक्टर की बेटी का लूट लिया था पर्स

2 दिन पहले विकास नगर क्षेत्र में एक लुटेरे ने इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स स्नैच लिया था। इस पूरी घटना के बाद पुलिस ने लुटेरों की धरपकड़ के लिए अपनी निगरानी तेज कर दी थी, और इंस्पेक्टर के साथ चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया था।

माल की रिकवरी के दौरान पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस का कहना है कि लूटा हुआ पर्स बरामद करने के लिए पुलिस टीम विकास नगर मिनी स्टेडियम के पास गई थी, जहां लुटेरों ने लूटा हुआ माल छुपाया था। वहां उन्होंने तमंचा भी रखा था। पर्स उठाने के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर रखे हुए तमंचे से फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। इसके बाद दोनों लुटेरे भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर लुटेरों को दबोच लिया और गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में दोनों लुटेरे घायल हुए।

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कोहरे ने रोकी रफ्तार, इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक 14 गाड़ियां टकराईं
राम जन्मभूमि आंदोलन के स्तंभ राम विलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि