संभल हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन? सर्च ऑपरेशन में मिले सबूत!

Published : Dec 03, 2024, 07:19 PM ISTUpdated : Dec 03, 2024, 09:40 PM IST
big breaking sambhal hinsa foresnic team search operation

सार

संभल हिंसा की जाँच में फ़ॉरेंसिक टीम को पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूसों के खोखे मिले। PAKISTAN ORDNANCE FACTORY के 9 एमएम के खोखे भी बरामद हुए।

संभल हिंसा के बाद जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम को पाकिस्तान और अमेरिका में बने खोखे मिले!मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संभल में हुई हिंसा में विदेशी कारतूसों का इस्तेमाल हुआ। इस खुलासे का पता तब चला जब बरामद किए गए कारतूस के खोखे पर "मेड इन यूएसए" और "पाकिस्तान" लिखा मिला।

संभल हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन?

जब जांच के लिए फॉरेंसिक टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तो अफसरों की टीम को मौके से PAKISTAN ORDNANCE FACTORY के 9 MM के दो मिसफायर और एक खोखा बरामद हुआ। इसके अलावा, 12 बोर के दो खोखे और 32 बोर के दो खोखे भी बरामद किए गए।

 

 

एसपी शशि चंद्र समेत कई अधिकारी मौजूद

जानकारी के अनुसार, संभल हिंसा वाली जगह पर फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी शशि चंद्र, CO संभल अनुज चौधरी और CO असमोली आलोक कुमार सिद्धू समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : संसद में गूंजी संभल हिंसा, मैं वो गालियां नहीं दे सकता!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?