
अमेठी | अमेठी से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां दूल्हे की बारात देर से पहुंचने के बाद दुल्हन के घरवालों ने उसे बंधक बना लिया। दरअसल, यह पूरा मामला अमेठी के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के खोदवन का पुरवा का है।
जानकारी के मुताबिक, दुल्हन और उसके परिवारवाले काफी लंबे समय से दूल्हे की बारात का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब बारात में देरी हुई तो दुल्हन के परिवार में नाराजगी फैल गई। लंबे इंतजार के बाद जब पुलिस की मदद ली गई, तो सुबह बारात पहुंची। हालांकि, बारात पहुंचने के बाद भी स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।
जब बारात पहुंची, तो दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे को बंधक बना लिया। दरअसल, पूरा मामला दहेज का था। शादी के तीन दिन पहले दूल्हे ने दहेज में मोटरसाइकिल की मांग की थी, जिसे दुल्हन के परिवारवालों में गहरी नाराजगी थी। वह दूल्हे की इस मांग को लेकर विरोध में थे।
वहीं, दूल्हे का कहना था कि उन्हें बारात लेकर आने में देर हो गई, जिसके कारण यह पूरा मामला खड़ा हो गया। दुल्हन के घरवाले शादी में हुए खर्च का पैसा मांग रहे थे। दूल्हे ने कहा, "जब तक हम खर्चे का पैसा नहीं देंगे, हमें ऐसे ही रोक कर रखेंगे।" दूल्हे का कहना था कि वह शादी करना चाहता है, लेकिन लड़की के घरवाले तैयार नहीं हैं।
यह भी पढ़े :
संसद में गूंजी संभल हिंसा, मैं वो गालियां नहीं दे सकता!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।