गैस पर चढ़ाए छोले और सो गए दोनों युवक, फिर कभी नहीं हुई सुबह! ये थी मौत की वजह

Published : Jan 12, 2025, 09:12 PM IST
UP noida basai village gas choking death two youths incident

सार

नोएडा के बसई गांव में दो युवकों की गैस से दम घुटने से मौत। रात में छोले चढ़ाकर सो गए थे, सुबह धुआं देखकर लोगों ने पुलिस को बुलाया।

उत्तर प्रदेश | यूपी के नोएडा के सेक्टर-70 स्थित बसई गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां दो युवकों की गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। यह घटना तब घटी जब दोनों युवकों ने रात में गैस पर छोले चढ़ाए और सो गए। रातभर गैस जलती रही, जिससे कमरे में धुआं भर गया। सुबह आसपास के लोगों ने कमरे से धुआं निकलते देखा, जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को अचेत अवस्था में बाहर निकाला।

गैस से दम घुटने के कारण हुई मौतें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने दोनों युवकों को तत्काल सेक्टर-39 स्थित नोएडा जिला अस्पताल में भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान उपेंद्र (22) और शिवम (23) के रूप में हुई है। दोनों युवक बसई गांव में किराए के एक छोटे कमरे में रहते थे और छोले-कुल्चे और भटूरे का ठेला लगाते थे।

यह भी पढ़ें : कानपुर: बीच हाइवे पर ये क्या करने लगे Couple! हो गए वायरल, देखें वीडियो

पुलिस के अनुसार, दोनों ने रात को गैस पर छोले चढ़ाए और सो गए, लेकिन रातभर गैस जलती रही, जिससे कमरे में धुआं भर गया। इस कारण दोनों युवकों का दम घुट गया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।

आक्सीजन की कमी और कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकता दम घुटने का कारण

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि दम घुटने की वजह ऑक्सीजन की कमी और कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकता हो सकती है। कमरे में कोई वेंटिलेशन नहीं था, जिससे गैस और धुआं जमा हो गया। पुलिस का कहना है कि मौत के सटीक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद: आटे में यूरिन के बाद रोटी में थूक! इरफान की वीडियो वायरल! भड़के लोग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मिशन शक्ति 5.0: योगी सरकार का उत्तर प्रदेश में नारी सशक्तिकरण का नया अध्याय
इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?