नोएडा में लिव-इन पार्टनर के जुल्म का शिकार, छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम

Published : Dec 11, 2024, 12:54 PM IST
Suicide

सार

नोएडा में एक छात्रा ने लिव-इन पार्टनर द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गौतमबुद्ध नगर से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जिसमें एक छात्रा ने अपने ‘लिव-इन पार्टनर’ से मानसिक प्रताड़ना के चलते आत्महत्या कर ली। यह घटना नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र की है, जहां एक 18 वर्षीय छात्रा ने 2 दिसंबर को पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दी। अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जो घटना के बाद से फरार था।

जानिए क्या था पूरा मामला?

दो दिसंबर को सूरजपुर स्थित अपने घर में अंजलि सिंह ने आत्महत्या कर ली। अंजलि नोएडा में बीबीए की पढ़ाई कर रही थी और बलिया की रहने वाली थी। उसने ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ में सूरजपुर में रह रहे सतीश उर्फ संतोष के साथ अपने जीवन के महत्वपूर्ण साल बिताए थे। हालांकि, यह रिश्ता मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो गया और तनावपूर्ण बन गया, जिसके चलते अंजलि ने आत्मघाती कदम उठाया।

पीड़िता के मामा दुर्गा दत्त सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। सिंह का कहना था कि अंजलि ने कुछ दिन पहले अपनी मां और बहन से फोन पर बात करते हुए बताया था कि सतीश अब उससे शादी नहीं करना चाहता। इस मानसिक प्रताड़ना से टूटकर अंजलि ने खुदकुशी कर ली।

आरोपी युवक की गिरफ्तारी

घटना के बाद से आरोपी युवक फरार था, लेकिन पुलिस ने बुधवार को उसे कलेक्ट्रेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। सूरजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी सतीश एक कंपनी में काम करता था और अंजलि के साथ उसके संबंध काफी समय से थे।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को न्याय के शिकंजे में जकड़ लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े :

बीजेपी विधायक का 'रोडवेज रेस्क्यू! देखें वायरल वीडियो

बीच शादी में पहुंची प्रेमिका, खोली दूल्हे की पोल, निकाह में हाई वोल्टेज ड्रामा!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल
AYUSH Policy 2026: UP बनेगा भारत का सबसे बड़ा आयुष हब, जानिए क्या बदलेगा