यूपी पीसीएस मेंस 2023 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। कुल 251 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है। इनमें 167 पुरूष कैंडिडेट और 84 महिला कैंडिडेट्स शामिल हैं। इन सभी ने इंटरव्यू क्वालीफाई कर लिया है।
UP PCS Mains Result 2023. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेंस 2023 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इसमें कुल 251 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है। इनमें 167 पुरूष कैंडिडेट और 84 महिला कैंडिडेट्स शामिल हैं। इन सभी ने इंटरव्यू कर लिया है। टॉप 10 कैंडिडेट्स की बात करें तो इसमें 8 पुरूष और 2 महिला अभ्यार्थियों ने जगह बनाई है। पीसीएस में ओबीसी के 77 कैंडिडेट, एससी के 55 कैंडिडेट और एसटी वर्ग के 2 कैंडिडेट्स चयनित हुए हैं।
सिद्धार्थ गुप्ता बने टॉपर-प्रेम शंकर पांडेय दूसरे नंबर पर
यूपी पीसीएस मेंस 2023 के रिजल्ट के अनुसार देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने टॉप किया है जबकि प्रयागराज के रहने वाले प्रेम शंकर पांडेय ने दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे नंबर पर हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव हैं। चौथे नंबर पर शिप प्रताप, पांचवें पर बहराइच के मनोज कुमार ने जगह बनाई है। छठें नंबर पर चित्रकूट के पवन पटेल, सातवें पर मेरठ की रहने वाली शुभि गुप्ता हैं। 8वें नंबर पर अयोध्या की निधि और 9वें नंबर बिहार के रहने वाले हेमंत का चयन हुआ है। 10वें स्थान पर कासगंज के महादेव उपाध्याय सफल घोषित किए गए हैं। कुल 253 में 251 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। यह 19 प्रकार के पदों के लिए परीक्षा पास हुए हैं।
कब हुई थी यूपी पीसीएस मेंस की परीक्षा
22 दिसंबर 2023 को यूपी पीसीएस मेंस की परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए गए थे। मेंस परीक्षा में 451 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी। इसके बाद 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्यू किए गए। तीन स्टूडेंट इंटरव्यू के लिए नहीं पहुंच पाए थे। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी पीसीएस 2023 में 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए थे। प्रारंभिक एग्जाम में 3 लाख 45 हजार से ज्यादा अभ्यार्थी शामिल रहे जिसमें से 4047 ने प्री परीक्षा पास की थी। इसके बाद मेंस की परीक्षा हुई और 23 जनवरी 2024 को रिजल्ट घोषित कर दिए गए।
यह भी पढ़ें
Watch Video: राम मंदिर के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस ने आम लोगों से की यह अपील