पत्नी के चरित्र को परखने अपनाया अनोखा तरीका, लेकिन खुद फंस गया शक्की पति

रायबरेली में एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करके नकली इंस्टाग्राम अकाउंट से उसे परेशान किया। लेकिन पत्नी की शिकायत के बाद खुद ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

हरदोई. सुंदर परिवार, लेकिन पति को शक की बीमारी। पत्नी पर बहुत ज़्यादा शक। पत्नी फोन देखे तो भी शक, बात करे तो भी शक। लेकिन मुँह से कुछ कहता भी नहीं, पूछता भी नहीं। पत्नी के चरित्र पर शक बढ़ने के कारण उसे परखने के लिए आगे बढ़ा। नकली इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर पत्नी के चरित्र की परीक्षा करने का अनोखा तरीका अपनाया। इसी के तहत पत्नी को, "आप हॉट आंटी हैं, हाइट-वेट सुपर" जैसे हद से ज़्यादा मैसेज भेजने लगा। लेकिन पत्नी को परखने के चक्कर में खुद ही फँस गया। खास बात यह है कि यह शक्की पति एक पुलिस कांस्टेबल है।

यह घटना उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुई। रायबरेली पुलिस थाने में पुलिस कांस्टेबल राकेश कुमार को अपनी पत्नी के चरित्र पर बहुत ज़्यादा शक था। पत्नी के चरित्र के बारे में अपने शक को दूर करने के लिए राकेश कुमार ने एक-दो इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया अकाउंट बनाए। गौरव कुमार नाम के नकली इंस्टाग्राम अकाउंट से पत्नी को मैसेज करने लगा। 

Latest Videos

"आप हॉट हैं, आप सुपर आंटी हैं, आपका रूप-रंग अच्छा है, आपका इंतज़ार कर रहा हूँ" जैसे मैसेज भेजता रहा। ये मैसेज हद से ज़्यादा थे। उधर, अनजान व्यक्ति के मैसेज का जवाब न देकर उसे ब्लॉक कर दिया। लेकिन वह अलग-अलग अकाउंट से मैसेज भेजने लगा। एक बार पति को भी बताया, लेकिन पत्नी को इस परेशानी से छुटकारा नहीं मिला। इसलिए उसने सीधे रायबरेली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। 

पत्नी द्वारा बताने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने के कारण पत्नी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पति को इस बारे में कुछ पता नहीं था। उधर, साइबर पुलिस ने नकली अकाउंट की जानकारी लेकर जाँच शुरू कर दी। नकली अकाउंट कहाँ से चलाया जा रहा है, टावर लोकेशन समेत एक-एक जानकारी जुटाई। इस जानकारी के आधार पर पुलिस सीधे आरोपी को गिरफ्तार करने पहुँची। 

गिरफ्तार करने गई पुलिस हैरान रह गई। इस तरह नकली अकाउंट से मैसेज भेजने वाला शक्की पुलिस कांस्टेबल राकेश कुमार ही था। उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने उसका मोबाइल ज़ब्त कर जाँच की। इस दौरान उसने पत्नी के चरित्र की परीक्षा लेने के लिए ऐसा किया था ऐसा बताया। लेकिन पुलिस को कई शक हैं।  अब पुलिस ने राकेश कुमार के खिलाफ जाँच तेज़ कर दी है। इस दौरान राकेश कुमार द्वारा पत्नी को दहेज समेत कई तरह से प्रताड़ित करने का पता चला है। इसके लिए पत्नी का किसी और से संबंध है, ऐसा दिखाने की साज़िश रची गई थी, ऐसा पुलिस ने बताया है।  पत्नी पर झूठे आरोप लगाकर उससे दूर होने या उससे मुआवज़ा लेने की योजना बनाई गई होगी, ऐसा पुलिस का कहना है। शक्की पुलिस कांस्टेबल का तरीका काम नहीं आया।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा