पुलिसिया रौब में पुलिसवाला सरेआम बरसाने लगा जूता, 4 मिनट में 38 जूते मारे

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस उच्चाधिकारियों ने बिना देर किए आरोपी पुलिसवाले को सस्पेंड कर दिया है।

UP Police cop brutally thrashed man: यूपी पुलिस के सिपाही ने एक बार फिर महकमे को शर्मसार कर दिया है। पुलिसिया रौब में एक पुलिसवाले ने सरेआम जूतों से एक व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई कर दी। सादे कपड़ों में कथित पुलिसवाला एक व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई कर रहा है। घटना हरदोई जिला की बताई जा रही है। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस उच्चाधिकारियों ने बिना देर किए आरोपी पुलिसवाले को सस्पेंड कर दिया है।

4 मिनट में मारे 38 जूते

Latest Videos

वायरल वीडियो में यूपी पुलिस का एक सिपाही सादे कपड़े में एक व्यक्ति को जूते से बेरहमी से पिटाई कर रहा है। पुलिसकर्मी की पहचान दिनेश के रूप में हुई है। आरोपी पुलिसवाला उस व्यक्ति के चेहरे व शरीर पर लगातार जूते मार रहा है। चार मिनट के वीडियो में 38 प्रहार किए हैं। घटना हरदोई की है। राजधानी लखनऊ से करीब 100 किलोमीटर दूर है।

पुलिस ने बताया-शराब के नशे में था व्यक्ति

पुलिसवालों ने बताया कि जिस व्यक्ति को पुलिसवाला पीट रहा है वह शख्स नशे में था। वह स्थानीय लोगों व दूकानदारों से दुर्व्यवहार कर रहा था इसलिए पुलिसकर्मी ने उसकी पिटाई कर दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। कांस्टेबल सादे कपड़ों में एक बाजार का दौरा कर रहा था। वहां उसने एक व्यक्ति को नशे की हालत में देखा, जो लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था। नशे में धुत व्यक्ति ने पुलिसकर्मी के साथ भी दुर्व्यवहार किया और इसके बाद लड़ाई हुई। पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

एडीजी ने दी पुलिसवालों को सही व्यवहार करने की नसीहत

उधर, अतिरिक्त महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने एक रिव्यू मीटिंग करके पुलिस अधिकारियों को सही व्यवहार करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता के प्रति अपना व्यवहार निष्पक्ष और मर्यादित रखना होगा।

यह भी पढ़ें:

भारतीय सेना के कर्नल कुलदीप यादव ने कर दिया कमाल: रोड एक्सीडेंट्स से बच सकेगी हर साल हजारों जान

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM