
UP Police cop brutally thrashed man: यूपी पुलिस के सिपाही ने एक बार फिर महकमे को शर्मसार कर दिया है। पुलिसिया रौब में एक पुलिसवाले ने सरेआम जूतों से एक व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई कर दी। सादे कपड़ों में कथित पुलिसवाला एक व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई कर रहा है। घटना हरदोई जिला की बताई जा रही है। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस उच्चाधिकारियों ने बिना देर किए आरोपी पुलिसवाले को सस्पेंड कर दिया है।
4 मिनट में मारे 38 जूते
वायरल वीडियो में यूपी पुलिस का एक सिपाही सादे कपड़े में एक व्यक्ति को जूते से बेरहमी से पिटाई कर रहा है। पुलिसकर्मी की पहचान दिनेश के रूप में हुई है। आरोपी पुलिसवाला उस व्यक्ति के चेहरे व शरीर पर लगातार जूते मार रहा है। चार मिनट के वीडियो में 38 प्रहार किए हैं। घटना हरदोई की है। राजधानी लखनऊ से करीब 100 किलोमीटर दूर है।
पुलिस ने बताया-शराब के नशे में था व्यक्ति
पुलिसवालों ने बताया कि जिस व्यक्ति को पुलिसवाला पीट रहा है वह शख्स नशे में था। वह स्थानीय लोगों व दूकानदारों से दुर्व्यवहार कर रहा था इसलिए पुलिसकर्मी ने उसकी पिटाई कर दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। कांस्टेबल सादे कपड़ों में एक बाजार का दौरा कर रहा था। वहां उसने एक व्यक्ति को नशे की हालत में देखा, जो लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था। नशे में धुत व्यक्ति ने पुलिसकर्मी के साथ भी दुर्व्यवहार किया और इसके बाद लड़ाई हुई। पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
एडीजी ने दी पुलिसवालों को सही व्यवहार करने की नसीहत
उधर, अतिरिक्त महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने एक रिव्यू मीटिंग करके पुलिस अधिकारियों को सही व्यवहार करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता के प्रति अपना व्यवहार निष्पक्ष और मर्यादित रखना होगा।
यह भी पढ़ें:
भारतीय सेना के कर्नल कुलदीप यादव ने कर दिया कमाल: रोड एक्सीडेंट्स से बच सकेगी हर साल हजारों जान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।