- Home
- National News
- भारतीय सेना के कर्नल कुलदीप यादव ने कर दिया कमाल: रोड एक्सीडेंट्स से बच सकेगी हर साल हजारों जान
भारतीय सेना के कर्नल कुलदीप यादव ने कर दिया कमाल: रोड एक्सीडेंट्स से बच सकेगी हर साल हजारों जान
- FB
- TW
- Linkdin
आर्मी द्वारा विकसित एआई आधारित एक्सीडेंट प्रीवेंशन डिवाइस है। यह ड्राइवर की गतिविधियों पर नजर बनाए रखेगा। अगर किन्हीं कारणों से ड्राइवर को झपकी आएगी तो तेज बजर बजेगा। भारतीय सेना के अधिकारी कर्नल कुलदीप यादव ने इस डिवाइस को डेवलप किया है। 2021 में कर्नल कुलदीप ने इसको पेटेंट के लिए आवेदन किया था। इसी महीने पेटेंट मिल गया है।
AI आधारित इस डिवाइस को किसी भी गाड़ी में फिट किया जा सकता है। इसको इंस्टाल करना तो आसान है ही, इसको निकालना भी उतना ही आसान है। किसी भी वाहन के डैशबोर्ड पर लगा सेंसर युक्त उपकरण ड्राइवर की आंखों पर नजर रखता है और झपकी आने पर उसे सचेत कर देता है।
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा कि पहाड़ों, रेगिस्तानों और राजमार्गों पर विभिन्न परिस्थितियों में सफलतापूर्वक परीक्षण किए जाने के बाद सभी भारतीय सेना के वाहनों में इस प्रणाली को फिट किया जा रहा है।
पेटेंट पाने से पहले, डिवाइस को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित दो राज्यों के परिवहन निगमों की बसों में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था। इसका इस्तेमाल ट्रकों में भी किया जा सकता है।
कर्नल कुलदीप यादव के मन में ऐसी डिवाइस विकसित करने का विचार तब आया जब वह मणिपुर में एक सैन्य इकाई की कमान संभाल रहे थे। पहाड़ों में वाहन चलाते समय ड्राइवर थक जाते हैं और सो जाते हैं जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। 2021 में देश में सड़क हादसों में करीब 1.54 लाख लोग मारे गए। इनमें 57 प्रतिशत से अधिक ट्रक दुर्घटनाएँ ड्राइवरों के सो जाने के कारण होती हैं।