यूपी में अपराधियों की खैर नहीं! फिल्मी स्टाइल में हुई मुठभेड़, लंगड़ाते दिखे अपराधी

Published : May 12, 2025, 11:57 AM IST
up police encounter agra ghaziabad saharanpur mirzapur unnao crime news

सार

Ghazipur police operation: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बीती रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। गाज़ीपुर, आगरा, सहारनपुर समेत कई जगहों पर बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा।

UP police encounters: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जैसे ही रात ढली, वैसे ही पुलिस की गोलियों की तड़तड़ाहट से अपराधियों की नींद उड़ गई। बीते 24 घंटों में गाज़ीपुर, आगरा, सहारनपुर, मीरजापुर, गाजियाबाद और उन्नाव जैसे शहरों में पुलिस और बदमाशों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। कहीं ‘ठक-ठक गैंग’ की कमर टूटी, तो कहीं लुटेरे और गोकश पुलिस की गोली से लंगड़े हो गए।

गाज़ीपुर: निजी अस्पताल में फायरिंग करने वाले दो बदमाश धराए

नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव के पास सुबह 7 बजे पुलिस और स्वॉट टीम को बड़ी सफलता मिली। चार मई को एक निजी अस्पताल में दहशत फैलाने वाले दो शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान दोनों बदमाश घायल हो गए और पकड़े गए।

घायल बदमाशों की पहचान:

  • अमन यादव (पुत्र अजय सिंह यादव), निवासी सकरा
  • अमन यादव (पुत्र अंगद यादव), निवासी बेलसड़ी

इनके पास से पिस्टल, कारतूस और तमंचा बरामद हुआ। पुलिस पर फायरिंग की वजह पूछने पर उन्होंने कबूल किया कि वे जेल के डर से भाग रहे थे।

आगरा: ठक-ठक गैंग के दो गुर्गों के पैरों में लगी गोली

थाना हरि पर्वत क्षेत्र में देर रात चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध कार सवारों को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में जावेद और दानिश के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरे आरोपी को दबोच लिया गया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान:

  • जावेद
  • दानिश

ये दोनों 'ठक-ठक गैंग' से जुड़े हुए थे और मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देते थे।

सहारनपुर: गोकशी में लिप्त बदमाश मुठभेड़ में घायल

थाना बेहट क्षेत्र में पशु चोरों से पुलिस की भिड़ंत हुई। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस की गोली से उसके दाहिने पैर में चोट लगी।

  • बरामद:
  • तमंचा
  • सेंट्रो कार

एक बदमाश फरार है जिसकी तलाश जारी है।

मीरजापुर: चैन स्नेचिंग के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

थाना चील्ह क्षेत्र में बीते दिनों हुई चैन स्नैचिंग की घटनाओं के बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी की मदद से संदिग्धों की पहचान की तो रात में चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई।

गिरफ्तार आरोपी:

  • प्रिंस तिवारी निवासी भदोही
  • पियूष पाण्डेय निवासी भदोही

इनके पास से तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक मिली है।

उन्नाव: लूटकांड के चार आरोपी गिरफ्तार, दो घायल

हसनगंज क्षेत्र में एक दंपती से लूट करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इनमें दो को पैर में गोली लगी है।

घटना: गंज गांव निवासी बबलू अपनी पत्नी व बेटी के साथ जा रहे थे, तभी चार नकाबपोशों ने उन्हें लूट लिया था।

पुलिस टीम:

  • स्वाट टीम
  • सर्विलांस सेल
  • स्थानीय पुलिस

गाजियाबाद: साहिबाबाद में मुठभेड़, लूट के आरोपी घायल

साहिबाबाद थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी।

गिरफ्तार बदमाश:

  • दानिश
  • वीरू

इनके पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल, बाइक और ₹27,000 नकद बरामद हुए। हाल ही में पाइप मार्केट क्षेत्र में हुई इन्वर्टर की दुकान में लूट की वारदात में ये शामिल थे।

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए दिन हो या रात अब हर वक्त खतरे की घंटी बज रही है। पुलिस ने न सिर्फ बदमाशों को पकड़ा बल्कि उनके मन में डर भी पैदा कर दिया है। मुठभेड़ों का यह सिलसिला अपराध की कमर तोड़ने की दिशा में अहम कदम साबित हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Metro ऊपर, नीचे सड़क! लखनऊ में बदलने वाला है सफर का अंदाज़!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द
बाबरी विवाद फिर गर्माया! मंत्री राजभर ने हुमायूं कबीर पर लगाया चौंकाने वाला आरोप