UP पुलिस भर्ती परीक्षा : क्यों जान हथेली पर लेकर एग्जाम देने पहुंच रहे युवा?

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए देशभर से आए युवाओं की रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिली। प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार कर रहे युवाओं के खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त से शुरू हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए देशभर से युवा पहुंच रहे हैं। जिसके चलते शुक्रवार को हालात बहुत ही खतरनाक हो गए। रेलवे स्टेशनों पर हजारों की संख्या में कैंडिडेट्स ट्रेनों का इंतजार करते प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक पर नजर आए। उनके बहुत नजदीक से ट्रेनें गुजरती नजर आ रही थी। लेकिन उन्हें एग्जाम के चलते जान की परवाह भी नहीं थी। ऐसे ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।

60 हजार पदों के लिए भर्ती

Latest Videos

उत्तर प्रदेश में 60 हजार पदों के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा हो रही है। ये परीक्षा 24, 25, 30 और 31 अगस्त हो होगी। इस परीक्षा को देने के लिए कई राज्यों से कैंडिडेट्स जान हथेली पर लेकर पहुंच रहे हैं। क्योंकि इन दिनों यूपी जानेवाली सभी ट्रेनें फुल हैं। इसके बावजूद उनमें हजारों यात्री जबरन सवार होकर जा रहे हैं। उन्हें कोच में जहां जगह मिल रही है। वहीं बैठकर, खड़े होकर, लटककर सफर करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर भी खचाखच भीड़ है।

 

 

 

भागलपुर स्टेशन का नजारा

बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन का नजारा हैरान कर रहा था। यहां हजारों की संख्या में युवा ट्रेन आने से पहले ही पटरियों पर उतर गए। क्योंकि वे किसी भी तरह ट्रेन में चढ़कर एग्जाम देने पहुंचना चाहते है। फिर भले ही उन्हें किसी भी कोच में क्यों न घुसना पड़े। हालात यह थे कि अधिकतर ट्रेनें फुल चल रही है।

 

 

मालगाड़ियों में भी बैठकर जा रहे युवा

बिहार से गुजरने वाली मालगाड़ियों में भी जहां जगह मिल रही है। वहीं बैठकर या खड़े होकर युवा परीक्षा देने के लिए जा रहे हैं। हालांकि इस प्रकार से आवाजाही कानूनन जुर्म है। लेकिन युवा सिपाही की नौकरी पाने के लिए जान हथेली पर रखकर भी एग्जाम को देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ये हालात किसी एक स्टेशन पर नहीं बल्कि यूपी बिहार के अधिकतर स्टेशनों पर नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 40 मिनट में पूरा हुआ 4 घंटे का सफर, एमपी में शुरू हुई ऐसी सुविधा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...