अतीक अहमद को साबरमती जेल से दोबारा यूपी ला रही पुलिस, माफिया ने कहा- मुझे मारना चाहते हैं, इनकी नीयत ठीक नहीं

उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस टीम की छानबीन लगातार जारी है। इस बीच यूपी पुलिस की टीम फिर से इलाहाबाद पहुंची है। माना जा रहा है कि माफिया अतीक अहमद को यूपी लाया जा सकता है।

प्रयागराज: वारंट बी लेकर प्रयागराज पहुंची यूपी पुलिस की टीम अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना हो चुकी है। अतीक अहमद का पहले मेडिकल करवाया गया और उसके बाद वह पुलिस वैन से यूपी के लिए रवाना हुआ। बताया गया कि यूपी पुलिस की टीम तकरीबन 10 बजे साबरमती जेल पहुंची थी और उसके बाद दोपहर तकरीबन 2 बजे के बाद पुलिस उसे लेकर रवाना हुई। इस दौरान माफिया ने कहा कि उसे परेशान किया जा रहा है। इन लोगों की नियत ठीक नहीं है और यह लोग उसे मारना चाहते हैं। कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर आदेश दिया है लेकिन उसके बाद भी बार-बार यूपी ले जाया जा रहा है। 

बीच रास्ते में खराब हुई अतीक की गाड़ी

Latest Videos

साबरमती जेल से माफिया को प्रयागराज लाने के दौरान डूंगरपुर के पास बिछीवाड़ा में अतीक अहमद की गाडी रूकी। बताया जा रहा है कि गाड़ी में खराबी के चलते वहां पर काफिले को रोका गया। इस दौरान माफिया को कैदी वाहन से नीचे उतारा गया। 

वैन में लगा है बायोमैट्रिक सिस्टम

जब पुलिस की टीम साबरमती जेल पहुंची तो कहा जा रहा था कि टीम अतीक अहमद से पूछताछ कर सकती है। इस बीच जरूरत पड़ने पर उसे फिर से प्रयागराज लाया जा सकता है। हालांकि कुछ ही देर बात यह साफ हो गया कि टीम दोबारा उसे लेकर यूपी जाएगी। अतीक को यूपी लाने के दौरान पुलिस ने जिस वाहन का इस्तेमाल किया उसमें बायोमैट्रिक सिस्टम लगा हुआ था। माफिया अतीक अहमद से पुलिस की टीम उमेश पाल की हत्या मामले में पूछताछ करेगी। ज्ञात हो कि पिछली बार अतीक अहमद को एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट के आदेश पर सड़क मार्ग से यूपी लाया गया था। कोर्ट के फैसले के बाद 3 अप्रैल को साबरमती जेल प्रशासन को भी सूचित किया गया था कि अतीक अहमद उमेश पाल की हत्या मामले में भी आरोपी है। रिपोर्टस के अनुसार पुलिसकर्मी ने बकायदा जेल प्रशासन को जरूरी दस्तावेज और उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी एफआईआर की कॉपी भी सौंपी थी। उसके बाद से ही अटकलें जारी थी कि माफिया से आने वाले समय में पूछताछ हो सकती है।

रूट को लेकर नहीं साझा की गई कोई जानकारी

अतीक अहमद को दोबारा यूपी लाए जाने के सवालों से अधिकारी पूरी तरह से बचते हुए नजर आए। इस बीच माफिया को यूपी लाने को लेकर रूट की जानकारी भी नहीं दी गई है। अतीक को किस रूट से यूपी लाया जा रहा है इसे पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। आपको बता दें कि अतीक अहमद को यूपी लाने के लिए गुजरात गई टीम में एक असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर, 2 इंस्पेक्टर, 30 कॉन्टेबल मौजूद है। अतीक को लाने के लिए भेजी गई प्रिजन वैन में जो बॉयोमैट्रिक लॉक लगा है उसे मैनुअल तरीके सेनहीं खोला जा सकेगा। वहीं अतीक को लाने वाले पुलिसकर्मियों ने अपनी बॉडी पर कैमरा लगाया हुआ है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा दिलाई जाएगी कड़ी सजा

वहीं अतीक अहमद को यूपी लाए जाने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो अपराध करेगा एफआईआर उसी के लिए है। उसे कानून के शिकंजे में लाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। कोई कितना भी बड़ा अपराधी हो उसकी ताकत कानून के सामने छोटी ही रहेगी।

रिसर्च में गौमूत्र को बताया गया इंसानों के लिए खतरनाक, कहा- भैंस का यूरिन है फायदेमंद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi