UPPVL 2025: Noida से शुरू हुआ खेलों का महासंग्राम, हर दिन 3 घंटे तक Non-Stop धमाल

Published : Aug 07, 2025, 05:24 PM ISTUpdated : Aug 07, 2025, 05:31 PM IST
Uttar Pradesh Pro Volleyball League

सार

UP News: उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग 7 अगस्त 2025 से ग्रेटर नोएडा में शुरू हुई। इस लीग में कुल 25 मैच खेले जाएंगे और इसका ग्रैंड फिनाले 21 अगस्त को होगा। उद्घाटन समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम और टीम परिचय के बाद दो बड़े मैच होंगे। 

Greater Noida ANI: उत्तर प्रदेश में खेलों का एक नया अध्याय प्रो वॉलीबॉल लीग (UPPVL) 7 अगस्त, 2025 को शुरू हो चुका है। इसका भव्य उद्घाटन समारोह ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा। इस लीग के संस्थापक कुलवंत बालियान हैं और इसका आयोजन अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह तोमर के नेतृत्व में किया जा रहा है। यूपीपीवीएल का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है।

21 अगस्त को ग्रैंड फ़िनाले

उद्घाटन दिवस की शुरुआत एक जीवंत उद्घाटन समारोह के साथ हुई, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, टीम परिचय और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही। लीग के शुरू होते ही दो हाई-वोल्टेज मैचों के साथ रोमांच जारी रहा। जो नोएडा थंडर्स बनाम लखनऊ टाइगर्स और योध्या सुपर किंग्स बनाम गोरखपुर जायंट्स के साथ खेला जाएगा। ये मैच कोर्ट पर रोमांचक मुकाबले पेश करेंगे और आगे एक ज़बरदस्त प्रतिस्पर्धी लीग का मंच तैयार करेंगे। लीग के दौरान कुल 25 मैच खेले जाएंगे, जिनका समापन 21 अगस्त 2025 को ग्रैंड फ़िनाले में होगा, जहां चैंपियन टीम का ताज पहनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- पेरिस में चमकेगा यूपी! 120 देशों के सामने होगा विरासत, योग और पर्यटन का ग्लोबल शोकेस

टीवी के अलावा वेव ओटीटी ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग

बता दें कि इस दौरान फैन्स प्रत्येक मैच के दिन तीन घंटे बिना रुके वॉलीबॉल का आनंद लेंगे, जो प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा। देश भर के वॉलीबॉल फैन्स सोनी टेन 3 और डीडी स्पोर्ट्स पर सभी एक्शन लाइव देख सकेंगे, जिससे टेलीविजन पर व्यापक पहुंच सुनिश्चित होगी। मोबाइल और डिजिटल दर्शकों के लिए, वेव ओटीटी ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी, जिससे इसे कभी भी, कहीं भी देखना आसान हो जाएगा।

इस लिंक पर मिलेगी अन्य जानकारी

यूपीपीवीएल केवल एक खेल लीग नहीं है, यह उत्तर प्रदेश के जुनून, गौरव और शक्ति को प्रदर्शित करने का एक आंदोलन है। 7 से 21 अगस्त तक, हर मैदान में गूंजते उत्तर प्रदेश के महाकुंभ की ऊर्जा का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाइए। अधिक जानकारी के लिए, uppvl.com पर जाएं।

ये भी पढ़ें- संभल में ₹659 करोड़ की विकास परियोजनाओं का CM योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण, विपक्ष पर साधा निशाना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा