होने वाली बहु पर लट्टू हुआ ससुर, बनाए संबंध फिर…बेटे की मंगेतर को ले भागा पिता!

Published : Jan 13, 2025, 07:26 AM IST
 love affair in Udaipur

सार

रामपुर में एक पिता ने अपने ही बेटे की मंगेतर के साथ घर छोड़ दिया। दो साल पहले तय हुआ था रिश्ता, अब परिवार शर्मसार। सोशल मीडिया पर मामला गरमाया।

उत्तर प्रदेश के रामपुर से रिश्तों की मर्यादा को लांघते वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यूपी के रामपुर जिले में एक पिता ने अपने बेटे की मंगेतर के साथ गलत रिश्ते को जन्म दिया। दो वर्ष पहले बेटे का रिश्ता तय करने वाला यह पिता, अपने ही बेटे की मंगेतर को लेकर घर से फरार हो गया, जिसके बाद मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

पिता का बेटे की मंगेतर से प्यार

यह मामला विकासखंड सैदनगर क्षेत्र के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि दो साल पहले एक युवक का रिश्ता चमरौआ क्षेत्र की एक युवती के साथ हुआ था। इस रिश्ते की तयशुदा तारीख पर युवक के पिता ने धूमधाम से समारोह आयोजित किया था। लेकिन इसके बाद से ही युवक का पिता युवती के घर बार-बार जाने लगा।

पिता के बार-बार ससुराल जाने पर परिवार ने किया विरोध

पिता के बार-बार ससुराल जाने को लेकर युवक और उसके परिवार ने कई बार विरोध किया। लेकिन पिता ने किसी की बातों पर ध्यान नहीं दिया और कई दिनों तक युवती के घर में रुका। इस दौरान पिता को अपनी बहु (युवती) से मोहब्बत हो गई, जो किसी की भी समझ से बाहर था।

यह भी पढ़ें : अपने पति को लूटा,फिर दुष्कर्म का...मुकदमा लिखवाने के लिए चक्कर काट रहा दरोगा!

अचानक पिता और मंगेतर का हुआ फरार होना

एक माह पहले जब युवक अपने पिता को ससुराल जाने से रोकने के लिए अपनी मां के साथ घर ले आया, तब उसने अपने पिता को घर के अंदर बंद कर दिया और उसकी निगरानी भी मां को सौंप दी। लेकिन तीन दिन पहले मौका पाकर पिता ने घर से निकलकर अपनी बहु के पास जाने का फैसला किया और घर से फरार हो गया।

संदिग्ध हालत में पकड़ा गया पिता और मंगेतर

शुक्रवार रात लगभग 12 बजे, युवक के परिवार ने देखा कि पिता अपनी मंगेतर के साथ संदिग्ध हालत में थे। परिवार ने इस बारे में तुरंत युवक को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर हंगामा मच गया। लेकिन जब तक युवक और उसकी मां मौके पर पहुंचे, पिता और मंगेतर फरार हो चुके थे।

परिजनों ने दोनों को खोजने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है, और परिवार के लिए यह शर्मिंदगी का कारण बन गई है। अब सभी की निगाहें इस मामले में पुलिस कार्रवाई और दोनों के वापस लौटने पर लगी है।

यह भी पढ़ें : सरसों तेल की वजह से तलाक लेने पहुंची पत्नी! पुलिस भी सुनकर चकरा गई!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग