सहारनपुर: मेहमान बनकर आए, साथ में पी चाय और फिर बरसा दी गोलियां

Published : Jan 03, 2025, 01:38 PM IST
gun shot

सार

सहारनपुर में गुरुवार रात एक प्रॉपर्टी डीलर की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाश मेहमान बनकर आए थे और चाय पीने के बाद वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने रंजिश की आशंका जताई है और जांच शुरू कर दी है।

सहारनपुर। गुरुवार देर रात सहारनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक प्रॉपर्टी डीलर को उसके ही घर में घुसकर दो बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। यह वारदात इतनी चौंकाने वाली थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कारोबारी की पत्नी ने गोली की आवाज सुनकर जब कमरे में कदम रखा, तो उन्हें अपने पति को खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा पाया। आनन-फानन में कारोबारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना सहारनपुर के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में घटी। जानकारी के मुताबिक, बदमाश मेहमान बनकर कारोबारी के घर पहुंचे थे। उन्होंने कारोबारी के साथ बैठकर चाय पी और बातचीत की। इसी दौरान अचानक बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली और कारोबारी पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। गोली चलने की आवाज सुनकर कमरे में पहुंची पत्नी ने जो दृश्य देखा, उससे उनकी रूह कांप उठी। कमरे में उनके पति खून से लथपथ पड़े थे। महिला के चिल्लाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए।

इलाके में दहशत, पुलिस जुटी जांच में

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में पुलिस ने हत्या के पीछे रंजिश की संभावना जताई है। हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना से जुड़े सभी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं, और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 

जूठे, गैर-नमाज़ी और पत्थरबाज़! पुलिस ने खोल दिए अरशद और पिता बदरुद्दीन के पन्ने!

असली पैकेट नकली घी? बाप रे बाप! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे ज़हर?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गणतंत्र दिवस 2026: लखनऊ में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भव्य सांस्कृतिक झलक, 9 राज्यों के कलाकारों ने दी प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस 2026 पर आत्मनिर्भर नारी की पहचान, कर्तव्य पथ पर चमकी UP की 14 लखपति दीदियां