उत्तर प्रदेश में 28 और 29 अक्टूबर को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) 28 और 29 अक्टूबर को UP PET 2023 आयोजित कर रही है। ऐसे में इस दिन शैक्षणिक संस्थानों को कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 35 जिलों के शैक्षणिक संस्थानों को 28 और 29 अक्टूबर को कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सभी स्कूल कॉलेजों में इस दिन छुट्टी रखने का भी निर्देश दिया गया है। ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) 28 और 29 अक्टूबर को UP PET 2023 आयोजित करेगा। परीक्षा में 20 लाख से अधिक कैंडिडेट्स के शामिल होने की संभावना है।
35 जिलों में स्कूल रहेंगे बंद
यूपी गवर्नमेंट ने प्रदेश के 35 जिलों में 28 और 29 अक्टूबर को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। ऐसा इसलिए किया गया है कि क्योंकि इस दिन यूपी एसएसएससी की पीईटी परीक्षा आयोजित की जा रही है। बड़ी संख्या में कैंडिडेट परीक्षा देने आएंगे और स्कूल खुले रहने से जाम और बच्चों को भी समस्या हो सकती है। स्कूल बंद रहने से परीक्षा के आयोजन में आसानी होगी। ये छुटि्टयां भी उन्हीे शहरों में घोषित की जा रही हैं जहां के स्कूलों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
परीक्षा के दिन और समय का रखें ख्याल
उत्तर प्रदेश में यूपी पीईटी (UP PET 2023) की परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। सभी प्रतिभागी परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना एडमिट कार्ड चेक कर लें और उसमें दिए गए रिपोर्टिंग टाइम पर एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाएं। देर से पहुंचने पर किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
पढ़ें CAT 2023 एडमिट कार्ड इस तारीख को, iimcat.ac.in से कैसे डाउनलोड करें, कब होगी परीक्षा ?
एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द
UPSSSC की ओर आयोजित होने वाले PET परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबासइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा। जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के साथ वैलिड फोटो ID प्रूफ भी लेकर जाना होगा तभी वह परीक्षा दे सकेंगे।