
17 सितंबर से दो अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान देशभर में कुल 1.25 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश को 15 लाख पौधरोपण का लक्ष्य मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल के तहत प्रदेश के 75 जनपदों में जनसहभागिता के माध्यम से पौधरोपण किया जाएगा और हर जनपद में प्रभागीय वनाधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
सेवा पर्व के शुभारंभ पर 17 सितंबर को प्रदेश के 34 नगर वन-वाटिका में कम से कम 100-100 पौधरोपण कराया जाएगा। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान, वर्षा जल संचयन, स्वच्छता अभियान और वन्यजीव संरक्षण से जुड़े कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सभी पौधरोपण स्थलों के फोटो और डेटा मेरी लाइफ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे, ताकि रखरखाव और निगरानी सुनिश्चित हो सके।
प्रमुख सचिव (वन-पर्यावरण) अनिल कुमार ने बताया कि हर जनपद में जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रजातियों का चयन कर लिया गया है। जिला वृक्षारोपण समिति अन्य विभागों से समन्वय करते हुए पौधों की सुरक्षा और रखरखाव सुनिश्चित करेगी। नर्सरी एक्शन प्लान पर कार्यशाला, वन्यजीव संरक्षण पर प्रबुद्ध वर्ग संवाद, और जनपदीय मेले व प्रदर्शनियों में वन विभाग का सहयोग रहेगा।
यह भी पढ़ें: Lucknow-Kanpur बनेंगे भारत के पहले AI City Hub, योगी सरकार ने कर ली प्लानिंग
सेवा पर्व 2025 के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि लोगों में हरित भारत और आत्मनिर्भर भारत की भावना भी जागृत होगी।
यह भी पढ़ें: UP का व्यापार मंच बदल रहा खेल, UPITS 2025 में 5 लाख विज़िटर्स और 500 विदेशी खरीदार
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।