Lucknow-Kanpur बनेंगे भारत के पहले AI City Hub, योगी सरकार ने कर ली प्लानिंग

Published : Sep 12, 2025, 01:57 PM IST
lucknow kanpur ai city development viksit up 2047

सार

Lucknow Kanpur AI City Development: योगी सरकार के विकसित यूपी 2047 विजन के तहत लखनऊ और कानपुर को एआई सिटी बनाया जाएगा। यहां डीप टेक, सेमीकंडक्टर, ईवी मैन्युफैक्चरिंग और साइबर सिक्योरिटी हब स्थापित कर यूपी को टेक्नोलॉजी हब बनाने की तैयारी है।

उत्तर प्रदेश अब सिर्फ खेती और उद्योग का राज्य नहीं, बल्कि भारत की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व करने की तैयारी कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “विकसित यूपी 2047” विजन के तहत राज्य को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डीप टेक्नोलॉजी और डिजिटल इनोवेशन का ग्लोबल हब बनाने का खाका तैयार हो चुका है।

लखनऊ और कानपुर बनेंगे एआई सिटी

सरकार का लक्ष्य है कि अगले कुछ वर्षों में लखनऊ और कानपुर को अत्याधुनिक एआई सिटी के रूप में विकसित किया जाए। इन शहरों में रिसर्च, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी-आधारित रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही, एनसीआर, नोएडा और लखनऊ को ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCC) की सबसे बड़ी डेस्टिनेशन बनाने की योजना है।

यह भी पढ़ें: Ayodhya-Varanasi Expressway: अब राम नगरी से काशी का सफर सिर्फ 2 घंटे में!

शिक्षा से डिजिटल क्रांति की ओर

2017 से पहले यूपी में केवल 13.3% स्कूलों में कंप्यूटर थे, लेकिन योगी सरकार के आठ वर्षों में यह आंकड़ा बढ़कर 40.2% तक पहुंच गया है।

  • 25,790 परिषद स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज
  • 880 ब्लॉक रिसोर्स सेंटर्स में आईसीटी लैब
  • 2.61 लाख टैबलेट शिक्षकों को उपलब्ध
  • 50 लाख से ज्यादा युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन वितरण (लक्ष्य: 2 करोड़)

सेमीकंडक्टर और ईवी मैन्युफैक्चरिंग हब

सरकार ने सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैन्युफैक्चरिंग में यूपी को अग्रणी बनाने का रोडमैप तैयार किया है। इसके साथ ही, टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में मजबूत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और साइबर सिक्योरिटी हब स्थापित होंगे।

इनोवेशन इनक्यूबेटर और नई तकनीकें

हर संभाग में इनोवेशन इनक्यूबेटर सेंटर खोले जाएंगे, ताकि युवाओं को स्टार्टअप और नई तकनीक में सहयोग मिल सके। सरकार का विजन है कि 2047 तक यूपी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग, ब्लॉकचेन, रोबोटिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, नैनोटेक्नोलॉजी, स्पेस टेक्नोलॉजी और ग्रीन टेक्नोलॉजी का ग्लोबल लीडर बनाया जाए।

सीएम योगी का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डीप टेक्नोलॉजी और उभरते सेक्टर हमारे 6 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को गति देंगे। लखनऊ-कानपुर में एआई सिटी, सेमीकंडक्टर और ईवी मैन्युफैक्चरिंग हब, ग्लोबल डाटा सेंटर और साइबर सिक्योरिटी हब के जरिए यूपी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाएगा। यह विजन हमारे युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे रखेगा और 16% जीडीपी ग्रोथ के साथ 2047 तक आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सशक्त यूपी बनाएगा।”

यह भी पढ़ें: Mauritius PM Ayodhya visit: अयोध्या पहुंचे मॉरिशस के प्रधानमंत्री, रामलला के किए दर्शन, देखें पूरी यात्रा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

महिलाओं पर टिप्पणी का तूफान, अब अनिरुद्धाचार्य सीधे अदालत के कटघरे में!
यूट्यूब देखकर डॉक्टर ने किया पथरी का ऑपरेशन, नतीजा- महिला की दर्दनाक मौत