UP: बुढ़ापे में चढ़ा इश्क का बुखार! पांच बच्चों की मां, चार बच्चों के बाप संग फरार!

Published : Apr 09, 2025, 11:12 PM IST
shadi

सार

siddharthnagar illegal affair news: यूपी में एक विवाहित महिला 5 बच्चों के साथ एक विवाहित पुरुष के साथ भाग गई। महिला के पति ने चोरी का आरोप लगाया, जबकि पुरुष की पत्नी ने संपत्ति में हिस्सा मांगा।

shocking love story: "जब मोहब्बत हो जाए तो उम्र, रिश्ता और जिम्मेदारियां सब बेबस लगने लगती हैं!" – यूपी के सिद्धार्थ नगर से आई एक ऐसी ही चौंकाने वाली कहानी ने गांव से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल मचा दी है। यहां एक पांच बच्चों की मां अपने ही गांव में रहने वाले चार बच्चों के पिता के साथ घर-परिवार छोड़कर फरार हो गई है। दोनों ने शादी रचाई और फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। अब यह प्रेम कहानी केवल दिल की नहीं, पुलिस थाने की फाइल भी बन चुकी है।

प्यार में सबकुछ लुटा दिया... पति का आरोप – नगदी और जेवर लेकर भागी पत्नी!

घटना सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां रहने वाला युवक गोपाल पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों का पिता है। वहीं, महिला की भी एक बेटा और चार बेटियां हैं। कुछ समय से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहे थे। पहले चोरी-छुपे मुलाकातें होती थीं, लेकिन अब उन्होंने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया।

महिला के पति का आरोप है कि पत्नी 90 हज़ार रुपए नकद और लाखों के जेवर लेकर भागी है। पहले उन्हें लगा कि वह मायके गई है, लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुई शादी की फोटो से सच्चाई सामने आई।

प्रेमी की पत्नी भी पहुंची थाने, बोली – ‘संपत्ति में मेरा हिस्सा दो!’

गोपाल की पत्नी ने भी पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है,“बुढ़ापे में इश्क चढ़ गया है साहब! बच्चों को मेरे भरोसे छोड़कर भाग गया… अब कम से कम मुझे पैत्रिक संपत्ति में हिस्सा दे दो।” अब दोनों परिवारों में तनाव है, गांव के लोग भी हैरान हैं और पुलिस असमंजस में है कि प्रेम की ये उड़ान आखिर कहां उतरेगी।

यह भी पढ़ें: UP: जच्चा-बच्चा वार्ड में कुत्ते सोए मिलें, नंबर वन कहे जाने वाले अस्पताल की खुली पोल!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर