
लखनऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में 15.44 करोड़ से अधिक मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रह और डिजिटाइजेशन का बड़ा अभियान चल रहा है। यह कार्य 1.62 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 25 नवंबर तक 5.25 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन बीएलओ द्वारा पूरा किया जा चुका है। इसके लिए प्रदेश में 1,62,486 बीएलओ सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। मतदाताओं को 4 दिसंबर 2025 तक अपने गणना प्रपत्र भरकर संबंधित बीएलओ को जमा कराने हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लेने और अपने बीएलओ का सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची को अधिक शुद्ध बनाने के लिए चल रहे SIR अभियान में मतदाताओं के उत्साह, बीएलए के सहयोग और बीएलओ की निष्ठा के कारण कई मतदान केंद्रों पर गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रह और डिजिटाइजेशन 100% पूरा हो चुका है। ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य बीएलओ भी इनसे प्रेरणा लेकर कार्य में तेजी लाएं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणना प्रपत्रों के संग्रह और डिजिटाइजेशन में लगे बीएलओ और अन्य कार्मिकों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने के लिए जागरूक करें और उन्हें हर संभव सहयोग दें।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।